Hindi

क्या है CrowdStrike जिसकी गड़बड़ी से ठप हुए दुनियाभर के कम्प्यूटर

Hindi

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई बड़ी खराबी

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई बड़ी तकनीकी खराबी के चलते दुनियाभर में तमाम एयरलाइंस, बैंकिंग, मीडिया और कार्पोरेट कंपनियों का कामकाज ठप हो गया है।

Image credits: pexels @salvatoredelellis
Hindi

आखिर क्यों ठप हुआ माइकोसॉफ्ट का सर्वर

माइक्रोसॉफ्ट इंक का कहना है कि ये समस्या CrowdSrike अपडेट की वजह से आई है। आखिर क्या है क्राउडस्ट्राइक, जानते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या है CrowdSrike

CrowdSrike एक साइबर सिक्योरिटी प्लेटफ़ॉर्म है जो माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर काम करता है। ये यूजर्स को एडवांस साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड कराता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्राउडस्ट्राइक अपडेट के चलते आई Error

क्राउडस्ट्राइक अपडेट के चलते ही माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज में दिक्कत आई है। माइक्रोसॉफ्ट ऐज्योर एक क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर क्या है Microsoft Azure

Microsoft Azure एप्लिकेशन और सर्विसेज को बनाने, डिप्लॉय और मैनेज करने का काम करता है। इस तकनीकी खराबी से उन्हीं यूजर्स पर असर पड़ा है, जो माइक्रोसॉफ्ट एज्योर का इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है माइक्रोसॉफ्ट 365

वहीं, माइक्रोसॉफ्ट 365 प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर है, जिसमें Word, Excel, Powerpoint, Outlook और one note जैसी पॉपुलर एप्लिकेशन आती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

माइक्रोसॉफ्ट ने समस्या को लेकर कही ये बात

इस समस्या को लेकर Microsoft ने कहा है कि हमारी कई टीमें मिलकर इस प्रॉब्लम को सुलझाने में लगी हैं। जल्द इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा।

Image Credits: X Twitter