Hindi

अनंत की शादी में पहुंचे 6 अरबपति, दो तो निकले अंबानी से भी ज्यादा अमीर

Hindi

अनंत अंबानी की शादी में अरबपति

अनंत अंबानी की शादी का प्रोग्राम काफी लंबा चला है। प्री-वेडिंग से लेकर शादी समारोह तक में कई VVIP गेस्ट शामिल हुए। पहले प्री-वेडिंग में मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्स आए।

Image credits: Instagram
Hindi

1. गौतम अडानी (Gautam Adani)

गौतम अडानी अपनी फैमिली के साथ अंबानी के मेहमान बने। फोर्ब्स के अनुसार, उनकी संपत्ति करीब 83 अरब डॉलर्स है। मुकेश अंबानी के बाद एशिया के दूसरे सबसे ज्यादा दौलतमंद इंसान हैं।

Image credits: Our own
Hindi

2. अदार पूनावाला (Adar Poonawalla)

सिरम इंस्टिट्यूट के CEO अदार पूनावाला भी अपनी वाइफ नताशा के साथ अंबानी के बेटे की शादी में पहुंचे। पूनावाला के पास 22 अरब डॉलर्स से भी ज्यादा की संपत्ति है।

Image credits: Social Media
Hindi

3. ली जे यांग (Li Ge Yang)

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली जे यांग भी अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे। उन्हें एयरपोर्ट पर देखने के बाद इसका पता चला था। उनके पास 11 अरब डॉलर्स से भी ज्यादा की नेटवर्थ है।

Image credits: X Twitter
Hindi

4. किम कार्दशियन (Kim Kardashian)

हॉलीवुड एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन किम कार्दशियन अनंत-राधिका की शादी में मेहमान बन पहुंची। उनके पास करीब 1.7 अरब डॉलर्स की नेटवर्थ की है। अंबानी की शादी में उनकी खूब चर्चा रही।

Image credits: Instagram
Hindi

5. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)

मेटा CEO और दुनिया के चौथे सबसे अमीर मार्क जुकरबर्ग वाइफ प्रिसिला चान के साथ अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में पहुंचे। उनकी नेटवर्थ करीब 168 बिलियन डॉलर है, जो अंबानी से भी ज्यादा है।

Image credits: Instagram
Hindi

6. बिल गेट्स (Bill Gates)

दुनिया के 6वें अमीर और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO बिल गेट्स भी अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में शिकरत करने पहुंचे। उनके पास 154 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जो अंबानी से कहीं ज्यादा है।

Image credits: Our own

सोना सस्ता : दिल्ली से लेकर पटना तक घट गए दाम, जानें आज का गोल्ड रेट

आकाश, ईशा या अनंत..किसकी शादी में Ambani ने खर्च किया सबसे ज्यादा पैसा

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसा : जानें ट्रेन पलटने पर कितना नुकसान

36,687% का धांसू रिटर्न दे चुका है 2 रु. वाला स्टॉक, अंबानी का है दांव