अनंत अंबानी की शादी का प्रोग्राम काफी लंबा चला है। प्री-वेडिंग से लेकर शादी समारोह तक में कई VVIP गेस्ट शामिल हुए। पहले प्री-वेडिंग में मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्स आए।
गौतम अडानी अपनी फैमिली के साथ अंबानी के मेहमान बने। फोर्ब्स के अनुसार, उनकी संपत्ति करीब 83 अरब डॉलर्स है। मुकेश अंबानी के बाद एशिया के दूसरे सबसे ज्यादा दौलतमंद इंसान हैं।
सिरम इंस्टिट्यूट के CEO अदार पूनावाला भी अपनी वाइफ नताशा के साथ अंबानी के बेटे की शादी में पहुंचे। पूनावाला के पास 22 अरब डॉलर्स से भी ज्यादा की संपत्ति है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली जे यांग भी अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे। उन्हें एयरपोर्ट पर देखने के बाद इसका पता चला था। उनके पास 11 अरब डॉलर्स से भी ज्यादा की नेटवर्थ है।
हॉलीवुड एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन किम कार्दशियन अनंत-राधिका की शादी में मेहमान बन पहुंची। उनके पास करीब 1.7 अरब डॉलर्स की नेटवर्थ की है। अंबानी की शादी में उनकी खूब चर्चा रही।
मेटा CEO और दुनिया के चौथे सबसे अमीर मार्क जुकरबर्ग वाइफ प्रिसिला चान के साथ अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में पहुंचे। उनकी नेटवर्थ करीब 168 बिलियन डॉलर है, जो अंबानी से भी ज्यादा है।
दुनिया के 6वें अमीर और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO बिल गेट्स भी अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में शिकरत करने पहुंचे। उनके पास 154 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जो अंबानी से कहीं ज्यादा है।