माइक्रोकैप कंपनी लोटस चॉकलेट (Lotus Chocolate) के शेयर पर गुरुवार को 5% का अपर सर्किट लगा, जिससे कंपनी के शेयर 735.75 रुपए के हाई पर पहुंच गए।
Lotus Chocolate Share में तेजी का कारण जून तिमाही के नतीजे हैं, जिसमें सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 4700.87% बढ़ गया गया है, जो पिछली तिमाही से 114.7% का इजाफा है।
लोटस चॉकलेट कंपनी की सेलिंग, सामान्य और एडमिनिस्ट्रेटिव खर्च में 37.33% तिमाही और सालाना 163.96% बढ़ोतरी हुई है। ऑपरेटिंग इनकम 630.43% तिमाही, 89004.88% सालाना है।
साल 2023 में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की FMCG ब्रांच रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने 74 करोड़ में लोटस चॉकलेट कंपनी में 51% हिस्सा अधिग्रहण किया है।
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद लोटस चॉकलेट के शेयर में अब तक स्टॉक में 400% से ज्यादा की तेजी आई है।
पिछले 6 महीनों में लोटस चॉकलेट का स्टॉक निवेशकों को 108% का जरबदस्त रिटर्न दे चुका है। पिछले 1 हफ्ते में ही शेयर ने 3.49% रिटर्न और इस साल अब तक 143% का रिटर्न दे चुका है।
Lotus Chocolate स्टॉक ने पिछले 5 साल में 4000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 5 साल पहले इसमें निवेश करने वालों ने खूब कमाई की है।
मार्च 2001 में लोटस चॉकलेट शेयर रुपए था, जो अब तक 36,687% जोरदार रिटर्न दे चुका है। वर्तमान में एक स्टॉक की कीमत 735.75 रुपए है। इसका 52 वीक हाई 747 रुपए, लो 213 रुपए है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।