माइक्रोकैप कंपनी लोटस चॉकलेट (Lotus Chocolate) के शेयर पर गुरुवार को 5% का अपर सर्किट लगा, जिससे कंपनी के शेयर 735.75 रुपए के हाई पर पहुंच गए।
Image credits: Freepik
Hindi
लोटस चॉकलेट शेयर में तेजी क्यों
Lotus Chocolate Share में तेजी का कारण जून तिमाही के नतीजे हैं, जिसमें सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 4700.87% बढ़ गया गया है, जो पिछली तिमाही से 114.7% का इजाफा है।
Image credits: freepik
Hindi
Lotus Chocolate Company Q1 Results
लोटस चॉकलेट कंपनी की सेलिंग, सामान्य और एडमिनिस्ट्रेटिव खर्च में 37.33% तिमाही और सालाना 163.96% बढ़ोतरी हुई है। ऑपरेटिंग इनकम 630.43% तिमाही, 89004.88% सालाना है।
Image credits: Getty
Hindi
मुकेश अंबानी का दांव
साल 2023 में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की FMCG ब्रांच रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने 74 करोड़ में लोटस चॉकलेट कंपनी में 51% हिस्सा अधिग्रहण किया है।
Image credits: Getty
Hindi
लोटस चॉकलेट शेयर का रिटर्न
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद लोटस चॉकलेट के शेयर में अब तक स्टॉक में 400% से ज्यादा की तेजी आई है।
Image credits: Freepik
Hindi
Lotus Chocolate Stock
पिछले 6 महीनों में लोटस चॉकलेट का स्टॉक निवेशकों को 108% का जरबदस्त रिटर्न दे चुका है। पिछले 1 हफ्ते में ही शेयर ने 3.49% रिटर्न और इस साल अब तक 143% का रिटर्न दे चुका है।
Image credits: freepik
Hindi
लोटस चॉकलेट शेयर का 5 साल का रिटर्न
Lotus Chocolate स्टॉक ने पिछले 5 साल में 4000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 5 साल पहले इसमें निवेश करने वालों ने खूब कमाई की है।
Image credits: Freepik
Hindi
कभी 2 रुपए था शेयर का भाव
मार्च 2001 में लोटस चॉकलेट शेयर रुपए था, जो अब तक 36,687% जोरदार रिटर्न दे चुका है। वर्तमान में एक स्टॉक की कीमत 735.75 रुपए है। इसका 52 वीक हाई 747 रुपए, लो 213 रुपए है।
Image credits: freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।