Hindi

जिसने मां बन अनंत को पाला, उसे शादी में बुला Ambani फैमिली ने जीता दिल

Hindi

अंबानी फैमिली ने अनंत की नैनी को भी शादी में किया इन्वाइट

अंबानी परिवार ने हाल ही में छोटे बेटे अनंत की शादी की, जिसमें उन्होंने उस नैनी को भी इन्वाइट किया, जिसने बचपन में अनंत की परवरिश की।

Image credits: Instagram/lalitadsilva
Hindi

अनंत अंबानी की नैनी ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात

अनंत अंबानी की देखभाल करने वाली नैनी ललिता डिसिल्वा ने खुद एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अंबानी परिवार की दरियादिली का जिक्र किया है।

Image credits: Instagram/lalitadsilva
Hindi

नैनी ने अनंत की शादी से जुड़ी तस्वीरें शेयर कीं

ललिता डिसिल्वा मुंबई में हुए अंबानी फैमिली के उत्सव में शामिल हुईं और शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें और यादें शेयर कीं।

Image credits: Instagram/lalitadsilva
Hindi

अनंत बाबा और अंबानी परिवार मेरी जीवन में लाया बड़ी खुशियां

अनंत अंबानी की नैनी ललिता डिसिल्वा ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं उस खुशी और प्यार के लिए बहुत आभारी हूं, जो अनंत बाबा और अंबानी परिवार मेरे जीवन में लाए हैं।

Image credits: Instagram/lalitadsilva
Hindi

प्रेरित करती है अंबानी परिवार की दयालुता और उदारता

ललिता ने आगे लिखा- इतने सालों के बाद भी उनकी दयालुता और उदारता मुझे प्रेरित करती है। मैं नीता भाभी और मुकेश सर को पाकर धन्य हूं, जो अभी भी मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं।

Image credits: Instagram/lalitadsilva
Hindi

अनंत-राधिका के लिए प्यार, खुशी और अच्छी हेल्थ की कामना

ललिता डिसिल्वा ने कहा- मैं अनंत-राधिका के लिए प्यार, खुशी और अच्छी हेल्थ के साथ ही उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिले, इसकी प्रार्थना करती हूं।

Image credits: Instagram
Hindi

अंबानी परिवार की जिंदगी का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश

अनंत अंबानी की नैनी ललिता ने कहा- अंबानी परिवार का प्यार और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं उनके जिंदगी का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना-सैफ के बच्चों तैमूर-जेह की भी देखभाल कर चुकीं ललिता

बता दें कि ललिता डिसिल्वा करीना-सैफ के बेटे तैमूर और जेह की देखभाल भी कर चुकी हैं। इससे काफी पहले वो बचपन में अनंत अंबानी की परवरिश कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram/lalitadsilva

Budget : 10 साल में 9 गुना बढ़ा रेलवे का बजट, जानें इस बार क्या नया

रॉकेट से भी तेज भागा ये Stock, इन 10 शेयरों में भी निवेशकों की चांदी

800 रुपए किलो आटा, 900 Rs में एक लीटर तेल...हाय रे महंगाई!

सोना 75 हजार पार : जानें आज किस शहर में महंगा, कहां सस्ता है गोल्ड