Hindi

आकाश, ईशा या अनंत..किसकी शादी में Ambani ने खर्च किया सबसे ज्यादा पैसा

Hindi

मुकेश अंबानी ने अनंत की शादी में पानी की तरह बहाया पैसा

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने हाल ही में छोटे बेटे अनंत की शादी की, जिसमें पानी की तरह पैसा बहाया।

Image credits: Getty
Hindi

अंबानी के तीनों बच्चों में किसकी शादी में खर्च हुआ सबसे ज्यादा पैसा?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी ने तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत में से सबसे ज्यादा पैसा किसकी शादी में खर्च किया।

Image credits: Getty
Hindi

अंबानी ने बेटी ईशा की शादी में खर्च हुए 830 करोड़ रुपए

मुकेश-नीता अंबानी ने बेटी ईशा की शादी 12 दिसंबर, 2018 को आनंद पीरामल से की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में करीब 830 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

मुकेश अंबानी ने ईशा की शादी में छपवाया था 3 लाख का एक कार्ड

बेटी ईशा की शादी में मुकेश अंबानी ने मेहमानों को निमंत्रण देने के लिए जो कार्ड छपवाया था, उस एक कार्ड की कीमत ही 3 लाख रुपए थी। ये शादी उस वक्त की सबसे महंगी शादियों में थी।

Image credits: Our own
Hindi

ईशा अंबानी की शादी में बेयोंस नोल्स को मिली थी इतनी फीस

ईशा अंबानी की शादी में परफॉर्म करने के लिए इंटरनेशनल स्टार बेयोंस नोल्स को बुलाया गया था, जिसने बतौर फीस 40-50 करोड़ रुपए लिए थे।

Image credits: Our own
Hindi

आकाश अंबानी की प्री वेडिंग में क्रिस मार्टिन ने किया था परफॉर्म

बड़े बेटे आकाश की शादी में भी काफी पैसा खर्च हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश की प्री-वेडिंग स्विट्जरलैंड के सेंट मॉरिट्ज में हुई थी, जहां क्रिस मार्टिन ने परफॉर्म किया था।

Image credits: instagram
Hindi

आकाश अंबानी की शादी के कार्ड की कीमत 1.5 लाख रुपए

इसके बाद मुंबई में 3 दिन तक शादी के फंक्शन हुए जिसमें दुनियाभर के तमाम मेहमान पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश अंबानी की शादी के कार्ड की कीमत ही करीब 1.5 लाख रुपए थी।

Image credits: Instagram
Hindi

आकाश अंबानी की शादी में मरून 5 बैंड ने दी थी परफॉर्मेंस

आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी में पॉपुलर बैंड मरून 5 ने परफॉर्म किया था। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश की शादी में 1000-1200 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

छोटे बेटे अनंत की प्री-वेडिंग में ही खर्च हुए 1260 करोड़

वहीं, अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी तो सबसे ज्यादा धूमधाम से हुई। अनंत की शादी का पहला प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में हुआ, जिसमें करीब 1260 करोड़ रुपए खर्च हुए।

Image credits: Instagram
Hindi

आलीशान क्रूज पर हुई अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग

इसके बाद अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन इटली से फ्रांस के बीच आलीशान क्रूज पर हुआ। इसमें करीब 600 मेहमान शामिल हुए। पार्टी में बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स ने परफॉर्म किया।

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत-राधिका की शादी में खर्च हुए करीब 5000 करोड़ रुपए

अनंत-राधिका के संगीत में जस्टिन बीबर को 83 करोड़ रुपए दिए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरी शादी में करीब 5000 करोड़ रुपए खर्च हुए। यानी सबसे महंगी शादी अंबानी के छोटे बेटे की रही।

Image credits: Instagram

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसा : जानें ट्रेन पलटने पर कितना नुकसान

36,687% का धांसू रिटर्न दे चुका है 2 रु. वाला स्टॉक, अंबानी का है दांव

Chandigarh-Dibrugarh : 15 साल से चल रही ट्रेन, 54 घंटे में 2660 KM सफर

जिसने मां बन अनंत को पाला, उसे शादी में बुला Ambani फैमिली ने जीता दिल