Hindi

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसा : जानें ट्रेन पलटने पर कितना नुकसान

Hindi

गोंडा रेल हादसा

यूपी के गोंडा में गुरुवार को एक ट्रेन हादसा हो गया। झिलाही स्टेशन के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें तीन एसी कोच बताए जा रहे हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

एक ट्रेन में कितने तरह की बोगियां

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा बड़ा रेलवे नेटवर्क है। एक ट्रेन में कई तरह के कोच या बोगी लगते हैं। इसमें मुख्य तौर पर तीन जनरल कोच, स्लीपर कोच और एसी कोच होते हैं।

Image credits: Freepik@mazenko5891
Hindi

रेल कोच किस चीज से बनता है

रेल के कोच को बनाने में स्टील और एल्युमीनियम दोनों का इस्तेमाल किया जाता है। कोच के बाहर का हिस्सा स्टेनलेस स्टील और अंदर का हिस्सा एल्युमीनियम से बनता है।

Image credits: Pexels
Hindi

ट्रेन का एसी कोच बनाने का खर्च

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ट्रेन की एक एसी कोच को बनाने का खर्च 2.8 से 3 करोड़ रुपए तक होती है। इस हिसाब से तीन एसी कोच पलटने का खर्च करीब 9 करोड़ का नुकसान।

Image credits: Pexels
Hindi

स्लीपर कोच बनाने का खर्च

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन का स्लीपर कोच बनाने में करीब 1.25 करोड़ रुपए का खर्च आता है। वहीं, एक जनरल बोगी यानी कोच को बनाने में करीब एक करोड़ रुपए खर्च होते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

एक ट्रेन कितने में बनता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन का एक इंजन 18-20 करोड़ रुपए में बनता है। वहीं, 24 कोच वाली ट्रेन का औसतन खर्च करीब 60 से 70 करोड़ रुपए होता है।

Image credits: Pexels
Hindi

प्रीमियम ट्रेन कितने में बनता है

लोकल, राजधानी और वंदे भारत जैसी ट्रेनों को बनाने का खर्च अलग-अलग होता है। वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन करीब 110 से 120 करोड़ रुपए में बनती है।

Image credits: Our own
Hindi

ट्रेन पलटने पर कितना नुकसान

इस हिसाब से जब कोई ट्रेन किसी हादसे का शिकार होती है या पलट जाती है तो उसमें कितने डिब्बे या इंजन पलटता है, उसकी लागत से उससे नुकसान का कैलकुलेशन निकाला जा सकता है।

Image credits: Pexels

36,687% का धांसू रिटर्न दे चुका है 2 रु. वाला स्टॉक, अंबानी का है दांव

Chandigarh-Dibrugarh : 15 साल से चल रही ट्रेन, 54 घंटे में 2660 KM सफर

जिसने मां बन अनंत को पाला, उसे शादी में बुला Ambani फैमिली ने जीता दिल

Budget : 10 साल में 9 गुना बढ़ा रेलवे का बजट, जानें इस बार क्या नया