Microsoft Layoffs: हर 5 महीने में छंटनी, आखिर माइक्रोसॉफ्ट में चल क्या रहा है?

Published : Jun 26, 2025, 03:07 PM IST
Microsoft Layoffs

सार

Microsoft Layoffs : माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर Xbox डिवीजन में बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश की भरपाई के लिए गेमिंग समेत कई टीमों में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। 

Microsoft Xbox Division Layoffs : टेक वर्ल्ड में छंटनी की रफ्तार पर ब्रेक लगने का नाम नहीं ले रहा है। अगली छंटनी माइक्रोसॉफ्ट में हो सकती है। ब्लूमबर्ग की ताजा रिपोर्ट बताती है कि कंपनी एक बार फिर अपनी गेमिंग यूनिट Xbox डिवीजन में छंटनी करने जा रही है। यह पिछले 18 महीनों में कंपनी की चौथी बड़ी लेऑफ (Layoffs) वेव मानी जा रही है। मतलब करीब हर साढ़े 4 महीने में एक बार कंपनी छंटनी कर रही है। हालांकि, इस बार मामला सिर्फ स्टूडियो या टीम्स तक सीमित नहीं रह सकता है, यह एक स्टै्रटेजिक री-शेपिंग की शुरुआत भी मानी जा रही है, खासकर तब जब कंपनी का फोकस अब 'प्रॉफिट ओवर पीपल' की ओर बढ़ता दिख रहा है।

Xbox के अंदर क्या चल रहा है?

Xbox माइक्रोसॉफ्ट का वह डिवीजन है, जो गेमिंग कंसोल, गेम पास और कई मल्टी-बिलियन गेम स्टूडियोज़ को ऑपरेट करता है। हाल के महीनों में माइक्रोसॉफ्ट ने Activision Blizzard जैसे दिग्गज स्टूडियो का अधिग्रहण किया और अब माना जा रहा है कि यह छंटनी उस डील के पोस्ट-अक्विजीशन रीस्ट्रक्चरिंग (Post-Acquisition Restructuring) का हिस्सा है। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी अपने गेमिंग पोर्टफोलियो को Leaner और AI-इंटीग्रेटेड बनाना चाहती है।

माइक्रोसॉफ्ट में किस डिपार्टमेंट में होगी छंटनी

पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट ने 6,000 से ज्यादा एम्प्लॉइज को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जिन लोगों की नौकरी गई उनसे ज्यादातर इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट टीम के मेंबर्स थे। लेकिन इस बार टारगेट में सेल्स, मार्केटिंग और कॉर्पोरेट सपोर्ट सेक्शन आ सकते हैं। टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के पास फिलहाल 2.28 लाख कर्मचारी हैं, जिनमें से 45,000 सेल्स और मार्केटिंग में हैं। खबरों की मानें तो कंपनी अपने डिपार्टमेंटल कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन को एक 'AI-पावर्ड बिजनेस मॉडल' में ढालने की ओर तेजी से बढ़ रही है।

क्या सिर्फ Microsoft में ही छंटनी हो रही है?

इस साल Amazon, Google, Meta, TikTok और कई बड़ी कंपनियों ने AI और ऑटोमेशन के नाम पर बड़े लेवल पर लेऑफ किए हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने Azure और AI क्लाउड सर्विसेज में भारी निवेश किया है, जिसकी भरपाई अब Xbox जैसे डिवीजन से हो रही है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच