Jio users के लिए मुकेश अंबानी ने किया बहुत बड़ा ऐलान

रिलायंस के 47वें वार्षिक आम बैठक में मुकेश अंबानी ने की बड़ी घोषणा.

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो यूजर्स को 100GB क्लाउड स्टोरेज मुफ्त देने का ऐलान किया है। रिलायंस की 47वीं वार्षिक आम बैठक में मुकेश अंबानी ने यह अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि वेलकम ऑफर के तौर पर यूजर्स को 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज सर्विस दी जाएगी। पिछले आठ सालों में जियो दुनिया की सबसे बड़ी डेटा कंपनी बन गई है।

जियो यूजर्स हर महीने औसतन 30GB डेटा का इस्तेमाल करते हैं। अंबानी ने कहा कि जियो यूजर्स अब अपने फोन के फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को स्टोर करने के लिए 100GB क्लाउड स्टोरेज का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे। क्लाउड स्टोरेज सुविधा मिलने से मेमोरी कम होने के कारण फोन हैंग होने जैसी यूजर्स की समस्याओं का समाधान होगा।

Latest Videos

मुकेश अंबानी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अपार संभावनाओं का फायदा उठाकर रिलायंस को एक बड़ी टेक कंपनी बनाने के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा कि जियो इसकी चालक शक्ति बनेगा और नई तकनीकों के इस्तेमाल से यूजर्स को दी जाने वाली सेवाओं को बेहतर बनाना हमारा लक्ष्य है।

मुकेश अंबानी ने कहा कि एआई तकनीक का इस्तेमाल करके जियो फोन कॉल नामक एक नई सर्विस शुरू की जाएगी। इसके जरिए यूजर्स अपनी फोन पर होने वाली बातों को जियो क्लाउड में रिकॉर्ड करके रख सकेंगे और जब चाहें तब एक्सेस कर सकेंगे, ट्रांसक्राइब कर सकेंगे और दूसरी भाषाओं में ट्रांसलेट भी कर सकेंगे।

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस का लक्ष्य दुनिया में सबसे कम कीमत पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस मुहैया कराना है। इसके लिए गुजरात के जामनगर में एआई रेडी डेटा सेंटर जल्द ही काम करना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि एआई के आने से मानव जाति के सामने आने वाली कई जटिल समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी