क्यों Down हुआ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जानें क्या आ रही दिक्कत

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (X) की सर्विस भारत समेत कई देशों में डाउन रही, जिसके कारण यूजर्स को पोस्ट देखने और स्क्रॉल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। Downdetector पर भी कई शिकायतें दर्ज की गईं। हालांकि, समस्या को बाद में ठीक कर लिया गया।

टेक डेस्क. एलन मस्क का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (X) की सर्विस डाउन हुई है। इसकी शिकायत कई यूजर्स ने इंटरनेट पर की है। आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector पर कई लोगों ने इसकी शिकायत की है। 28 अगस्त की सुबह 9 बजे लोगों ने यहां रिपोर्ट करना शुरू किया है। ऐसा पहली बार नहीं है कि एक्स डाउन हुआ हो, इससे पहले भी ये प्लेटफॉर्म 26 अप्रैल को दोपहर 1 बजे डाउन हुआ था।

सुबह से आ रही यूजर्स को दिक्कत

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सहित कई देशों में सुबह 9 बजे से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट देखने और स्क्रॉल करने में दिक्कत आ रही है। इस पर यूजर्स ने कहा कि अकाउंट पर पोस्ट नहीं दिख रहे है। इसमें यूजर्स को समथिंग वेंट रॉन्ग और ट्राई रिलोडिंग की वॉर्निंग नजर आ रही है। हालांकि, प्लेटफॉर्म ने इस दिक्कत को अब ठीक कर लिया है। 

इन शहरों से सबसे ज्यादा शिकायतें

डाउन डिटेक्टर की वेबसाइट के मुताबिक, आउटेज की समस्या दिल्ली, कोलकाता नागपुर, कटक, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई से ज्यादातर यूजर्स समस्या दर्ज की है। ये आउटेज की समस्या 8:24 से करीब 9:00 बजे तक रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 70% यूजर्स को ऐप में समस्याएं हो रही हैं। वहीं, 27% लोगों को वेब में एक्सेस करने में समस्या आ रही थी। 3% यूजर्स को सर्वर कनेक्शन में समस्याएं आ रही है।

X यूजर्स के रिएक्शन

 

 

 

 

भारत में X के 2.7 करोड़ यूजर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर में एक्स के यूजर्स लगभग 33 करोड़ हैं। सबसे ज्यादा यूजर्स अमेरिका से है, 9.5 करोड़ लोग एक्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं भारत 2.7 करोड़ यूजर्स के साथ दूसरे नंबर पर है। इस प्लेटफॉर्म पर लगभग 50 करोड़ पोस्ट किए जाते है। आपको बता दें कि 27 अक्टूबर 2022 को एलन मस्क ने इसे 44 बिलियन डॉलर (3.6 लाख करोड़ रुपए) में खरीदा था।

यह भी पढ़ें…

YouTube प्रीमियम हो गया और महंगा, जानें Latest Rate

गूगल पर ये 6 चीजें सर्च करना पड़ सकता है भारी, हो सकती है जेल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी