Jio का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1GB डेटा, जानें कीमत

Published : Jul 29, 2024, 04:42 PM IST
jio recharge plan

सार

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए पोर्टफोलियो में 22 दिनों से लेकर 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान मिल जाएंगे। ऐसे में हम आपको जियो के ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो कम कीमत में 1GB डेटा मिल रहा है। आइए जानते उन प्लान के बारे में।

टेक डेस्क. रिलायंस जियो सहित दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने इस महीने की शुरुआत में ही अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा किया था। ऐसे में यूजर्स लगातार सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं। अब रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए पोर्टफोलियो में 22 दिनों से लेकर 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान मिल जाएंगे। ऐसे में हम आपको जियो के ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो कम कीमत में 1GB डेटा मिल रहा है। आइए जानते उन प्लान के बारे में।

22 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान

जियो ने 22 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्लान भी पेश किया हैं। इसकी कीमत 209 रुपए है। यह जियो का सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 1 GB डेटा हर दिन मिलता है। इसमें हर दिन 100 SMS की सर्विस मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।

इस प्लान में ये भी शामिल

जियो के इस प्लान में यूजर्स को दूसरे फायदे मिल रहे है। इसमें यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इन सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी प्लान की वैलिडिटी जितनी यानी 22 दिनों की होगी। आपको बता दे कि जियो पहले इसी तरह के प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की थी। तब इसकी कीमत 249 रुपए थी। इस प्लान में यूजर्स को वहीं सारे बेनिफिट्स मिल रहे है।

98 दिनों के वैलिडिटी वाला प्लान भी मौजूद

रिलायंस जियो के इस प्लान की कीमत 999 रुपए है। इसमें यूजर्स को 98 दिनों की वैलिडिटी है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ पर डे 2GB डाटा मिलता है। इसके अलावा हर दिन 100 SMS भेजने का ऑप्शन मिलता है। ऐसे में 4G स्मार्टफोन यूजर्स को 98 दिनों में 196 GB डाटा मिलता है। रिलायंस जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को जियो फैमिली के ऐप्स का ऐक्सेस मिलता है। इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें…

Paris Olympics 2024 : ओलंपिक गांव में नहीं चला पाएंगे ये ऐप, जानें क्यों हुआ बैन

फ्लाइट से सफर करने वालों की मौज, सफर में मिलेगा फ्री WiFi ! जमकर चलाएं इंटरनेट

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच