म्यूचुअल फंड्स में जरूरत के मुताबिक करें इनवेस्ट, जानें कौन से फंड में निवेश आपके लिए फायदेमंद

म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो जान लें कि कौन से फंड में इन वेस्टमेंट करने पर आपको होगा लाभ। ये बातें जानना आपके लिए हैं फायदेमंद…

Yatish Srivastava | Published : Feb 13, 2024 9:44 AM IST / Updated: Feb 13 2024, 05:34 PM IST

बिजनेस डेस्क। हर व्यक्ति सैलरी का एक हिस्सा सेविंग्स के लिए जरूर रखता है। मार्केट में सरकारी के साथ ही कई सारी कंपनियों के इनवेस्टमेंट प्लान की भरमार है जो आपको बेहतर रिटर्न के साथ रिस्क कवर भी देता है। म्यूचुअल फंड को इनवेस्टमेंट के लिए बेहतर माना जा रहा है। म्यूअल फंड में इनवेस्ट करने के लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी भी जरूरी है।

पहली पर लेने जा रहे म्यूचुअल फंड तो रखें ध्यान
अच्छी तरह से जान लें। मार्केट लिंक्ड होने के बाद भी म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करने पर बड़ा अमाउंट मिल सकता है। ऐसे इनवेस्टर जो पहली बार म्यूचुअल फंड प्लान लेने जा रहे हैं वह इनवेस्टमेंट के तरीकों को भी जान लें। इनमें डेट फंडस, इक्विटी फंड्स और हाईब्रिड फंड्स के बारे में जान लें ताकि आप फायदे में रहें।

Latest Videos

डेट फंड्स
कम रिस्क के साथ शॉर्ट टर्म के लिए म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो डेट फंड्स सबसे बढ़िया ऑफ्शन है। डेट फंड्स में इनवेस्टर्स के पैसों को फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटी जैसे सरकारी सुरक्षा, बॉन्ड, ट्रेजरी बिल्स औऱ नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर में लगाया जाता है। डेट फंड का पैसा पूरी तरह से सिक्योर इनवेस्टमेंट है। इस फंड में लिक्वीडिटी के संभाना नहीं रहती है। आप कभी भी पैसे निकाल सकते हैं। मेच्योरिटी डेट पर फिक्स अमाउंट मिलता है।

इक्विटी फंड्स (Equity Fund)
इक्विटी फंड्स को ग्राहक के पैसे को स्टॉक्स में लगाया जाता है। इसलिए इसे स्टॉक फंड भी कहते हैं। लंबे समय के लिए इनवेस्टमेंट प्लान ले रहे हैं तो आपके लिए इक्विटी फंड में इनवेस्ट करना बेहतर होगा। इक्विटी फंड इनवेस्टमेंट बाजार में अनसर्टेनिटी के कारण हुए नुकसान की भरपाई करता है। लॉन्ग टर्म के लिए इक्विटी फंड का रिटर्न डेट फंड्स से ज्यादा होने की संभावना रहती है और मार्केट गिरने पर कम रिटर्न का रिस्क भी होता है।

हाइब्रिड फंड
हाइब्रिड फंड ऐसी स्कीम है जो इक्विटी और डेट दोनों में निवेश करती है। कई बार इनवेस्टमेंट फंड का पैसा गोल्ड में भी लोग लगा देते हैं। आप बाजार में उतार चढ़ाव का रिस्‍क नहीं लेना चाहते हैं तो हाइब्रिड फंड बेस्ट है। इक्विटी और डेट फंड का मिक्सचर होने के कारण इसे बैलेंस्ड फंड भी कहा जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath