
टेक न्यूज। वैलेंटाइन वीक चल रहा है और कल यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है। ऐसे में लोग अपने स्पेशल वन के लिए ऑनलाइन गिफ्ट्स भी खरीद रहे हैं। वहीं कई सारे डेटिंग ऐप्स भी हैं जो आप के शहर में ही आपके लिए वैलेंटाइन तलाश कर आपको ये दिन सेलीब्रेट करने का मौका दे रहे है, लेकिन इन ऐप्स और ऑनलाइन गिफ्ट सेलिंग साइट्स का प्रयोग करते समय सतर्क रहें। क्यों शातिर ठग इन ऐप्स के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।
McAfee के रिसर्च में सामने आई गंभीर जानकारी
वैलेंटाइन डे पर साइबर शातिर एक्टिव हो गए हैं। इस स्पेशल डे पर वे कुछ ऑफर्स लेकर आ रहे हैं जिनके जरिए यूजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं। जरा सी गलती और आपको लंबा झटका लग सकता है। ऐसे में सावधान रहें। McAfee की ओर से किए गए रिसर्च में ये बात सामने आई है।
पढ़ें आप भी हो गए साइबर क्राइम के शिकार, 8 स्टेप में ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
ऑनलाइन पार्टनर तलाश रहे लोग बन रहे शिकार
डिजिटल बाजार में कई सारे डेटिंग ऐप्स भी मौजूद हैं जो आपको आपकी च्वाइस के हिसाब से डेटिंग पार्टनर की जानकारी देने के साथ चैट भी करा रहे हैं। इसका फायदा उठाते हुए साइबर शातिर फर्जी डेटिंग ऐप्स, फर्जी आईडी और प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन पार्टनर तलाशने वालों को आसानी से अपने जाल में फंसा रहे हैं।
वैलेंटाइन डे स्कैम से सतर्क रहें
वैलेंटाइन डे स्कैम से यूजर सतर्क रहे इसलिए ये वॉर्निंग जारी की जा रही है। McAfee की माने तो 25 प्रतिशत मैलवेयर्स बढ़ा है। साइबर एक्सपर्ट्स की माने तो इन ऐप्स के जाल में युवाओं के साथ कई शादीशुदा लोग भी फंस जाते हैं और वह इसका जिक्र भी किसी से नहीं कर पाते हैं जिससे साइबर क्राइम के बारे में शिकायत न मिलने पर कुछ पता भी नहीं चल पाता है।
स्कैम में 400 फीसदी बढ़ोतरी
वैलेंटाइन डे पर रोमांस थीम्ड स्पैम और ईमेल स्कैम की संख्या काफी बढ़ गई है। ये रोमांस थीम्ड स्कैम और गिफ्ट खरीदने वालों को भी ऑनलाइन झटका दे रहे हैं। 14 फरवरी तक इनकी संख्या में और बढ़ोतरी हो रही है।
77 प्रतिशत भारतीय ने माना डेटिंग ऐप्स पर फेक प्रोफाइल
रिपोर्ट के मुताबिक 77 प्रतिशत भारतीयों ने सोशल मीडिया और डेटिंग प्लेटफॉर्म पर फेक प्रोफाइल और फोटोज लगाने की बात पर रिपोर्ट की है। 39 फीसदी भारतीय यूजर्स इस फर्जी डेटिंग स्कैम औऱ ऑनलाइन लव ऐप्स के शिकार हुए हैं। ये आंकड़े ऑनलाइन डेटिंग में मौजूद वल्नेरेबिलिटी और फ्रॉड के रिस्क की गंभीरता को बताते हैं।
बचने का ये है तरीका
ऑनलाइन किसी से दोस्ती हुई तो बातचीत में अपनी ज्यादा पर्सनल जानकारी शेयर न करें। उसके भेजे लिंक्स पर क्लिक न करें और किसी फोटो पर शक होने पर रिवर्स सर्च करें। कोई शक हो तो अपने दोस्तों से बात करो और यदि आप साइबर क्राइम के शिकार हो भी जाते हो तो तुरंत साइबर सेल में शिकायत करें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News