Banana AI साड़ी ट्रेंड पर मजे ले रहे यूजर, 1 बोला- हमारा फेस रानू मंडल जैसा बना रहा और लड़कियों के..

Published : Sep 18, 2025, 10:24 PM IST
Nano Banana AI Saree Trend Reactions

सार

'बनाना AI साड़ी ट्रेंड' को लेकर एक लड़की ने डरावना अनुभव साझा किया है। AI ने उसकी पूरी बांह की फोटो से बनी तस्वीर में उसके छिपे हुए तिल को भी दिखा दिया। इस घटना ने AI द्वारा पर्सनल डेटा के उपयोग और गोपनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Banana AI Saree Trend: सोशल मीडिया पर एआई 3डी फोटो का नया ट्रेंड तेजी से फैल रहा है, जिसमें गूगल जेमिनी (Google Gemini) के नैनो बनाना एआई (Nano Banana AI) एप के जरिए लोग तरह-तरह के प्रॉम्प्ट से अपनी तस्वीरें बना रहे हैं. महिलाओं को लेकर इन दिनों बनाना एआई पर साड़ी वाला ट्रेंड (Nano Banana AI Saree Trend) चल रहा है. महिलाएं एक के बाद एक इस एप की मदद से अपना साड़ी वाला फोटो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करके खूब लाइक बटोर रही हैं. अब इस कड़ी में इस बनाना एआई टेक्नोलॉजी पर एक लड़की ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. लड़की ने इसे अपने फोटो से उदाहरण देकर समझाया है और जो उसने खुलासा किया है, उसे जानने के बाद आप कभी भी इस तरह के एप पर अपनी तस्वीरें नहीं बनाएंगे.

AI को कैसे पता चला मेरे लेफ्ट हैंड पर तिल है..

झलक भवनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बताती हैं कि इस साड़ी ट्रेंड को उन्होंने भी ट्राई किया था, लेकिन उन्हें इसमें कुछ अजीब लगा, जिसके बाद वो अपना डरावना एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं। झलक के मुताबिक, मैंने गूगल जेमिनी में अपनी ग्रीन कलर के फुल स्लीव्स वाले सलवार सूट की फोटो अपलोड की थी। इसके साथ मैंने प्रॉम्प्ट लिखा, लेकिन AI की तरफ से जो रिजल्ट आया, उसमें मेरे लेफ्ट हैंड पर एक काला तिल दिख रहा है। ये तिल वाकई में उसी जगह पर है, जहां एआई ने दिखाया है। लेकिन मैंने जो इमेज अपलोड की थी, उसमें तो पूरी बांह के कपड़े पहने थे। अब सवाल उठता है कि फिर जेमिनी AI को कैसे पता चला कि मेरे बाएं हाथ पर तिल है। ये एक्सपीरियंस बेहद डरावना है। मैं नहीं जानती कि ये कैसे हुआ, लेकिन मुझे लगा कि ये बात आप लोगों से शेयर करूं, ताकि आप लोग भी अपनी फोटो अपलोड करने से पहले सावधान और सतर्क रहें।

ये भी देखें : Banana AI साड़ी ट्रेंड कितना सेफ? जानें सेफ्टी को लेकर क्या कहता है गूगल जेमिनी

 

 

झलक भवनानी की पोस्ट पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

झलक की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट्स किए। त्रिशंकु दास नाम के एक यूजर ने लिखा- इधर हमारा फेस रानू मंडल जैसे जनरेट हो रहा है और उधर AI तिल स्पॉट बना रहा है। एक और यूजर ने कमेंट किया, ये जेमिनी मेरा मुंह नहीं बना रहा सही से और लड़कियों के तिल भी बना दे रहा है। srakashtic नाम के एक यूजर ने लिखा, जेमिनी गूगल का है और गूगल फोटो में आपके सारे फोटो होते ही हैं। उसमें किसी फोटो में आपका तिल दिख रहा होगा। ऐसे में AI ने ज्यादा बेहतर रिजल्ट देने के लिए हो सकता है आपकी पुरानी फोटो का यूज किया हो। गूगल आपके बारे में सब जानता है।

कहीं अटेंशन पाने का इरादा तो नहीं..?

dailydoseofus2k25 नाम के एक यूजर ने लिखा- अगर असली तस्वीर में आपका तिल पूरी आस्तीन के नीचे छिपा है, तो Gemini के पास जादुई तरीके से यह अंदाजा लगाने का कोई तरीका नहीं है कि वो वहां है। Gemini जैसे AI टूल सिर्फ उसी समय अपलोड की गई चीजों के साथ काम करते हैं। वे आपकी पुरानी तस्वीरों को सीक्रेट तरीके से कलेक्ट करके बाद में उनका दोबारा इस्तेमाल नहीं करते (ये प्राइवेसी का बड़ा उल्लंघन होगा)। इसलिए जब तक आपने तिल वाली कोई और तस्वीर अपलोड नहीं की हो, या Gemini को उसे प्रॉम्प्ट में जोड़ने का निर्देश न दिया हो, तब तक ये अपने आप दिखाई नहीं दे सकता। काली साड़ी वाला इफ़ेक्ट जरूर मुमकिन है, लेकिन तिल की बारीकी वाली आपकी कहानी पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल लगता है। अगर आपने वाकई Gemini का इस्तेमाल किया है, तो बिल्कुल सही प्रॉम्प्ट और रॉ AI आउटपुट दिखाएं। वरना, साफ है कि ये सिर्फ अटेंशन पाने का तरीका है।

ये भी पढ़ें : Google Gemini Saree Prompt: बिना मेकअप पाएं 90s मूवी वाला लुक, ट्राई करें ये 3 प्रॉम्ट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स