अब इन फोन्स पर नहीं चलेगा Netflix, देखें लिस्ट

Netflix जल्द ही पुराने iPhones और iPads पर अपनी सर्विस बंद करने वाला है। iOS 17 या iPadOS 17 से पुराने वर्जन वाले डिवाइस पर यह ऐप काम नहीं करेगा। यूजर्स को नए अपडेट के लिए अपने डिवाइस अपग्रेड करने होंगे।

अब सभी आईफोन और आईपैड पर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सर्विस नहीं मिलेगी। मैक्रूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स कुछ पुराने आईफोन और आईपैड पर अपनी सर्विस बंद करने की तैयारी कर रहा है। अब से नेटफ्लिक्स की सर्विस केवल iOS 17, iPad OS 17 OS अपडेट प्राप्त करने वाले आईफोन और उसके बाद जारी किए गए फोन पर ही उपलब्ध होगी।

यह बदलाव iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone 10, iPad Pro (पहली पीढ़ी), iPad (पांचवीं पीढ़ी) को प्रभावित करेगा। गौरतलब है कि इन डिवाइस को iOS 16, iPad OS 16 से ऊपर के वर्जन में अपग्रेड नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, इन डिवाइस पर नेटफ्लिक्स ऐप को कोई अपडेट, नया फीचर या बग फिक्स नहीं मिलेगा। मौजूदा ऐप इन डिवाइस पर काम करता रहेगा। यूजर्स इन डिवाइस पर वेब ब्राउजर के जरिए भी नेटफ्लिक्स की सर्विस का आनंद ले सकेंगे।

Latest Videos

 

बिना फोन अपडेट किए कोई चारा नहीं!

यह कदम एप्लिकेशन डेवलपर्स द्वारा नए सॉफ्टवेयर में ट्रांज़िशन के हिस्से के रूप में उठाया गया है। इसका उद्देश्य ऐप के जरिए बेहतर अनुभव प्रदान करना है। नेटफ्लिक्स ऐप के कोड से मिली जानकारी के आधार पर मैक रूमर्स ने सबसे पहले नेटफ्लिक्स के इस कदम की रिपोर्ट दी थी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब से ऐप अपडेट पाने के लिए यूजर्स को कम से कम iOS 17 पर चलने वाले फोन पर स्विच करना होगा.

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान