ChatGPT पहले से ज्यादा पावरफुल : जानें कौन-कौन से फीचर हो गए अपडेट, क्या कुछ बदला

ओपनएआई के चैटजीपीटी  में नए फीचर्स आए है। इससे यूजर्स को और भी सुविधा मिलेगी। अब कंपनी कई लैंग्वेज सपोर्ट के साथ फोटो एड करने वाला फीचर भी दिया जा रहा है। चैटजीपीटी के प्लस यूजर्स को फोटो एनालिसिस की सर्विस मिलेगी।

Nitesh Uchbagle | Published : Apr 16, 2024 5:18 AM IST / Updated: Apr 16 2024, 03:07 PM IST

टेक डेस्क. ओपनएआई के चैटजीपीटी कई कामों को आसान बना देता हैं। ऐसे में ये यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। अब कंपनी लगातार अपने फीचर्स अपडेट कर रहा है। इससे यूजर्स को और भी सुविधा मिलेगी। अब कंपनी कई लैंग्वेज सपोर्ट के साथ फोटो एड करने वाला फीचर भी दिया जा रहा है। अब एआई चैटबॉट और भी सुविधाजनक बन जाएगा।

अब ये फीचर बनाएंगे चैटजीपीटी को खास

चैटजीपीटी के प्लस यूजर्स को फोटो एनालिसिस की सर्विस मिलेगी। इसके लिए यूजर्स को फोटो को क्लिक करनी है। साथ उससे जुड़े कंटेंट लिख देना है। इसमें आपको सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। ये फीचर दूसरी भाषा को समझने में मदद करेगा।

फोटो एडिटिंग का फीचर भी आया

इस फीचर से यूजर्स फोटो को एडिट कर सकते है। इसमें  यूजर्स को कई तरह के स्टाइल प्रिव्यू और आसानी से फोटो एडिट कर सकेंगे। चैटजीपीटी के नए अपडेट में यूजर्स डीएएलएल-ई फीचर की मदद से फोटो एडिट कर पाएंगे। इसमें आप अपनी जरुरत के मुताबिक फोटो को एडजस्ट कर सकेंगे। इसके के लिए फीचर में खास सॉफ्टवेयर दिया गया है।

यूजर्स को मिलेगा बेहतर एक्सेस

चैटजीपीटी के नए फीचर्स में यूजर्स को बेहतर कंट्रोल दिया है। इसमें कंट्रोल चैटजीपीटी 3.5 वर्जन दिया गया है। नए फीचर्स में यूजर्स को लिंक को पहले से ज्यादा विश्वसनीय बनाया जाएगा। ये फीचर्स प्लस, टीम और एंटरप्राइसेस वर्जन में ही उपलब्ध होगा। अब यूजर्स को बेहतर एक्सेस मिलेगा।  ये मोबाइल ऐप और वेब वर्जन में भी उपलब्ध है। 

ये भी पढ़ें…

ALERT ! लैपटॉप-कंप्यूटर यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, तुरंत हो जाएं सावधान

iPhone रिपेयर कराने में यूजर्स की कम ढीली होगी जेब, अब आ गया नया नियम

Share this article
click me!