यूपीआई यूजर्स सतर्क हो जाएं। एक जनवरी से उनकी यूपीआई आईडी बंद की जा सकती है। एनपीसीई की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है।
टेन न्यूज। नए साल पर यूपाई यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। आज के दौर में यूपीआई पेमेंट ऐप्स के जरिए हजारों लाखों लोग पेमेंट करते हैं। देश भर में यूपीआई यूजर्स की संख्या लाखों-करोड़ों में हैं। ऐसे में कई यूपीआई यूजर्स के यूपीआई अकाउंट नए साल से बंद किए जाएंगे। कहीं आप का यूपीआई अकाउंट भी नहीं है लिस्ट में। जानिए किन यूजर्स के अकाउंट हो सकते हैं बंद…
ऑनलाइन पेमेंट एप्स जैसे गूगल पे, एमेजॉन पे, पेटीएम का प्रय़ोग आज के दौर में राशन खरीदने से लेकर घर के बिल, फोन बिल आदि के लिए खूब प्रय़ोग किया जा रहा है। म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट्स, इंश्योरेंस पॉलिसी पेमेंट आदि भी इन्हीं ऐप्स के जरिए कर दिया जा रहा है। ऐसे में इन पेमेंट्स ऐप पर अपना अकाउंट रखने वाले कुछ यूजर्स के अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि उनका पेमेंट एप बंद हो सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से यूपीआई यूजर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है।
साल भर से ज्यादा समय से न यूज करने वालों के यूपीआई अकाउंट
नए इंस्ट्रक्शंस के मुताबिक ऐसे यूजर्स जिन्होंने साल में एक बार भी यूपीआई पेमेंट मेथड के जरिए कोई ट्रांसजेक्शन नहीं किया है, उनका यूपीआई अकाउंट नए साल यानी 1 जनवरी से बंद कर दिया जाएगा। यदि किसी यूपीआई यूजर ने पेमेंट न भी किया हो और बैलेंस चेक करने के लिए भी यूपीआई यूज किया होगा तो भी उसका अकाउंट बंद नहीं किया जाएगा। ऐसे में एमेजॉनपे, गूगलपे, फोनपे, पेटीएम, मोबिक्विक जैसे एप्स के यूजर्स प्रभावित होंगे।
पढ़ें नए साल से गूगल प्ले स्टोर पर नहीं नजर आएंगे ये 13 मोबाइल ऐप्स, शिकायत पर किया रिमूव
एनपीसीआई की गाइडलाइन
एनपीसीआई की नई गाइडलाइन के मुताबिक यदि कोई यूपीआई यूजर एक साल तक अपने यूपीआई अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन नहीं करता तो उसकी यूपीआई आईडी बंद कर दी जाएगी। यूजर्स अपना बैलेंस भी यूपीआई के जरिए चेक करता है तो भी आईडी एक्टीवेट रखी जाएगी।