क्या खत्म होगी वनप्लस 14 की कहानी? OnePlus 15 से जुड़ी लीक ने बढ़ाई हलचल

Published : Sep 02, 2025, 02:19 PM IST
OnePlus 15

सार

OnePlus 15 Leaks: वनप्लस 15 से जुड़ी जानकारी सामने आई हैं। लीक रिपोर्ट के अनुनार इसमें 6.78 इंच डिस्प्ले, 165Hz रिफ्रेश रेट, 7000mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। जानें फीचर्स से जुड़ी पूरी डिटेल।

वनप्लस दुनिया की टॉप स्मार्टफोन कंपनी है, जो एक से बढ़कर एक स्टाइलिश फोन पेश करती रहती है। वहीं अब नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। जिसके अनुसार कंपनी नए हैंडसेट वनप्लस पर काम कर रही है, ये फोन अभी तक का सबसे दमदार मोबाइल फोन होगा। जिसे बड़े डिजाइन चेंजमेंट, परफॉर्मेंस और 7000mAH की बैटरी संग लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि अभी तक कंपनी ने वनप्लस 14 लॉन्च नहीं किया है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सीधे OnePlus 15 लॉन्च करने पर विचार किया जा सकता है।

OnePlus 15 की डिजाइन

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछली सीरीज के मुकाबले वनप्लस 15 की डिजाइन बिल्कुल अलग होने वाली है। इस बार कैमरा सेटअप में भी थोड़ा-बहुत बदलाव किया जा सकता है। उम्मीद है कि इस बार स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकते हैं। ये फोन तीन कैमरा सेटअप पर आने की संभावना है।

 

OnePlus 15 के फीचर्स क्या हैं?

उम्मीद है कि वन प्लस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दे सकता है, जो 165hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वहीं 7000mAH बैटरी इसे और खास बनाएगा। ये अभी तक का सबसे बड़ा अपग्रेड होगा। इसके अलावा इसमें ualcomm Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Vivo Y500 ने मचाया तहलका, पावरफुल बैटरी और शानदार कैमरे का बेस्ट कॉम्बो !

OnePlus 15 की कीमत कितनी है?

ये फोन 12GB, 16GB रैम हार्ड डिस्क स्टोरेज 512GB से 1TB तक के बीच हो सकता है। हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- 15 हजार रु. तक के बजट में अमेजन पर खरीद सकते हैं 5 जोरदार मोबाइल

OnePlus 14 कब लॉन्च होगा?

वनप्लस 15 के रेंडर होने के बाद अब हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि क्या कंपनी Oneplus 14 सीरीज लॉन्च नहीं करेगी? बीते साल 13 सीरीज को लॉन्च किया गया है। जो, 24GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट और 6000mAH बैटरी के साथ आता है। खैर, इस बारे में अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा, 14 मॉडल लॉन्च होता है या नहीं।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स