Vivo Y500 price specifications: वीवो ने अपने नए फोन को Y500 को चीन में लॉन्च किया है। जानें ये भारत में कब लॉन्च किया जा सकता है, इसकी कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी।
Vivo Y500 launch date India: वीवो भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है, जिसके पास लगभग 20 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट शेयर है। किफायती दामों में बढ़िया फीचर्स वाले वीवो फोन ग्राहकों को खूब पसंद आते हैं। इसी बीच चीन में वीवो ने नया फोन y500 लॉन्च किया है, जिसके चर्चे दुनियाभर में हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीवो का नया मॉडल 85000mAH की बैटरी के साथ आता है। फिलहाल इसे इंडियन मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि चीन के बाद इसे इंडियन मार्केट में भी जल्द उतारा जा सकता है।
Vivo Y500 के फीचर्स
चीन में पेश किए गए इस स्मार्टफोन में बैटरी के अलावा कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे खास बनाते हैं। खास बात है कि ये वीवो का पहला स्मार्टफोन है जिसे IP69+ रेटिंग के साथ पेश किया गया है।
- 6.77 इंच एचडी AMOLED स्क्रीन
- 120hz रिफ्रेश रेट
- मीडियाटेक Dimensity 7300 प्रोसेसर
- 12GB+512GB स्टोरेज
Vivo Y500 कैमरा
- 50MP+2MP रियर कैमरा
- 8MP फ्रंट कैमरा
Vivo Y500 परफॉर्मेंस
- 8200mAH की धांसू बैटरी
- 90W फास्ट चार्जर
- वाईफाई,ब्लूटूथ,USB C कनेक्टिविटी
- IP69+ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग
Vivo Y500 की कीमत
Vivo Y500 की कीमत वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है। भारतीय मुद्रा अनुसार 8GB+128GB स्टोरेज वाले फोन को 17,000 तो 12GB+512GB वाले वेरिएंट को 24,700 रुपए में पेश किया गया है। इतना ही नहीं ये फोन मैटेलिक ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर में आता है।
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
वीवो में सबसे अच्छा 5g फोन सा है?
अगर आप VIVO के 5G फोन तलाश रहे हैं तो वीवो X200 PRO, VIVO X100 PRO, VIVO V40 PRO, VT14 PRO, VIVO Y400 PRO में से किसी को विकल्प बना सकते हैं। इन 5जी स्मार्टफोन को यूजर्स ने खूब प्यार दिया है।
8000 रुपये से कम में कौन सा वीवो फोन है?
8 हजार रुपए की रेंज में आप Vivo Y19e को चुन सकते हैं। अमेजन पर ये फोन 7,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट\अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
