ऑनलाइन ट्रेडिंग में युवक ने गवाएं 87 लाख रुपए, ये गलतियां पड़ी भारी, जानें

Published : Jun 12, 2024, 06:32 PM IST
 cyber Crime

सार

नागपुर का एक 41 साल का शख्स ऑनलाइन ट्रेडिंग के फेक ऐप का शिकार हुआ है। वह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में निवेश के नाम पर उससे फर्जी वेबसाइट के जरिए 87 लाख रुपए की ऑनलाइन लूट की । पीड़ित को 10 गुना रिटर्न का लालच दिया गया था।

टेक डेस्क. बीते कुछ सालों में युवाओं में शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग का क्रेज काफी बढ़ा है। ऐसे में कई लोग बिना सोचे समझे स्टॉक एक्सचेंज लगा लेते है और बड़ी मुसीबत मोल ले लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में नागपुर का एक 41 साल का शख्स ऑनलाइन ट्रेडिंग के फेक ऐप का शिकार हुआ है। वह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में निवेश के नाम पर उससे फर्जी वेबसाइट के जरिए 87 लाख रुपए की ऑनलाइन लूट की । पीड़ित को 10 गुना रिटर्न का लालच दिया गया था।

अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचे

पीड़ित ने मामले की जानकारी देते हुआ कहा कि उसे इन्वेस्टमेंट के लिए यह लिंक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से मिली थी, जिसके बाद उसने पैसे इन्वेस्ट करने का प्लान बनाया। शख्स ने जिस वेबसाइट के माध्यम से पैसे लगाया वह newyorkstockexchangev.top नांम से थी। ऐसी किसी लिंक पर क्लिक करने से बचे।

शख्स को पहले ट्रेडिंग के लिए लॉगिन आईडी दी गई। फिर उसने 50 हजार रुपए से ट्रेडिंग शुरू की और उसे 10 मिनट में 1.42 लाख रुपए का फायदा हुआ। यह रकम उसके खाते में डिपॉजिट हुई। इसके बाद शख्स ने लालच में आकर 30 लाख रुपए निवेश किए । बाद में उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।

ट्रेडिंग से पहले रखें इन बातों का ख्याल

  1. किसी भी स्टॉक एक्सचेंज में निवेश करने से पहले ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की जांच करें।
  2. जांच से संतुष्ट होने के बाद पोर्टल और कंपनी पर निवेश करें।
  3. ट्रेडिंग ऐप की आधिकारिक वेबसाइट की डिटेल चेक कर लें।
  4. जरूरत से ज्यादा रिटर्न वाले ऑफर पर भरोसा न करें।
  5. वेबसाइट की शुरुआत HTTPS से शुरू।
  6. पेमेंट करते समय ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp पर बिना मर्जी नहीं देख पाएंगे स्टेटस, जानें कैसे करें इस्तेमाल

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स