सुपर कम्प्यूटर बनाने साथ आए Open AI और Microsoft, जानें कब होगा लॉन्च

Published : Apr 01, 2024, 10:56 AM ISTUpdated : Apr 01, 2024, 10:58 AM IST
Open AI

सार

 माइक्रोसॉफ्ट और ओपन एआई साथ मिलकर एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। ये कंपनियां एआई सुपर कंप्यूटर बनाने वाली है। इसका नाम Stargate होगा, जिसे 2028 तक लॉन्च होगा। माइक्रोसॉफ्ट और ओपन एआई 100 बिलियन डॉलर के डेटा सेंटर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है।

 टेक डेस्क. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई अब तेजी हर क्षेत्र में अपना दबदबा बना रहा है। आने वाले समय में हर टेक्नोलॉजी एआई बेस्ड हो जाएगी। अब माइक्रोसॉफ्ट और ओपन एआई साथ मिलकर एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। ये कंपनियां एआई सुपर कंप्यूटर बनाने वाली है। इसका नाम Stargate होगा, जिसे 2028 तक लॉन्च होगा। आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट और ओपन एआई 100 बिलियन डॉलर के डेटा सेंटर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है।

पांच स्टेज में लॉन्च होगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैम ऑल्टमैन और माइक्रोसॉफ्ट ने इस सुपर कम्प्यूटर को पांच चरणों में तैयार किया जा रहा है। इसमें सुपर कम्प्यूटर स्टारगेट पांचवें स्टेज में तैयार होगा। माइक्रोसॉफ्ट अभी ओपन एआई के लिए चौथे चरण के छोटे सुपर कम्प्यूटर पर काम कर रहा है। ये छोटे सुपर कम्प्युटर 2026 तक लॉन्च हो सकता है। अब दूसरे चरणों में बड़ा हिस्सा एआई चिप्स खरीदने में लगेगा।

 

 

जानें चिप की कीमत

एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कहा कि, इन चिप की कीमत 30 हजार से 40 हजार डॉलर तक हो सकती है। माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल नवंबर में कस्टम डिजाइन किए कम्प्यूटर की चिप की एक जोड़ी की घोषणा की थी। माइक्रोसॉफ्ट इस प्रोजेक्ट को फाइनेंस करेगा। यह मौजूदा डाटा सेंटर से 100 गुना ज्यादा महंगा होने वाला है।

माइक्रोसॉफ्ट गूगल की कॉम्पिटेटिव कंपनी है। ऐसे में टक्कर देने के लिए काफी पहले एआई पर बड़ा दांव लगा रहा है। जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी तकनीक की बढ़ती मांग को देखते हुए एआई डेटा सेंटर पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें…

TCS में हायरिंग शुरू, 11 लाख रुपए का है पैकेज, जानें कैसे करें अप्लाई

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स