ChatGPT-5 फ्री है ? जानें एक्सेस, फीचर्स और यूज से जुड़ी पूरी गाइड

Published : Aug 08, 2025, 11:22 AM IST
What is new in ChatGPT 5

सार

OpenAI ने आखिरकार ChatGPT-5 लॉन्च कर दिया है, जो अब तक का सबसे एडवांस AI मॉडल है। जानिए GPT-5 की खास बातें, GPT-4 से तुलना, कोडिंग फीचर्स, और यह फ्री है या नहीं। यहां देखें नये वर्जन से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से। 

Open AI ChatGPT 5: काफी समय से चल रहीं अफवाहों के बीच आखिरकार यूजर्स को नया सरप्राइज देते हुए OpenAI  ने नया चैटजीपीटी-5 वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये अभी तक का सबसे एडवांस मॉडल है, जो पहले सभी वर्जनों से बढ़िया रिजल्ट देगा। ओपन एआई का मुताबिक, यदि आप नए मॉडल से बात करते हैं तो ये समझदार दोस्त वाली फीलिंग देगा, इसके जवाब पहले से ज्यादा सटीक और विश्वसनीय होंगे। हालांकि, अभी तक लोग वर्जन 4 का इस्तेमाल कर रहे थे, ऐसे में जानना भी जरूरी है कि एडवांस फीचर वाला  चैट जीपीटी-5 (ChatGPT 5 Features)  वर्जन 4 से कितना अलग है?

GPT-5 में क्या खास है ? (What's new in ChatGPT 5)

कंपनी का कहना है कि इसे यूनिफाइड सिस्टम पर तैयार किया गया है, यहां पर टास्क के लिए GPT-4 की तरह खुद अलग-अलग वर्जन नहीं चुनने होंगे। नया वर्जन खुद डिसाइड करेंगे कि आपके सवाल कौन सा तरीका इस्तेमाल करने बेहतर रहेगा। आसान भाषा में समझें तो, जीपीटी फाइव एक सिस्टम है, जहां स्मार्ट मॉडल प्रश्नों के जवाब देने के लिए रियल टाइम सिलेक्टर के तौर पर काम करता और खुद तय करता है कि उसे किस तरह जवाब देना है। यहां पर यूजर केवल सवाल टाइप करना होगा, बाकी का काम GPT-5 करेगा।

GPT-5 से मिलेंगे सटीक जवाब

पिछले वर्जन में लोगों को जवाब मिलने पर संशय रहता है, जिस वजह से यूजर्स परेशान रहते थे। लेकिन, GPT-5 में ऐसा नहीं होगा, ये पहले से ज्यादा सटीक जानकारी देने का काम करेगा।

GPT-5 में गूगल एप्स कनेक्टिविटी

GPT-4 में गूगल का इस्तेमाल सीमित था लेकिन अगर आप Pro यूजर हैं, तो GPT-5 को गूगल कैलेंडर, जीमेल, गूगल कॉन्टेक्ट से जोड़ पाएंगे। जिससे वर्कफ्लो और भी आसान हो जाएगा।

कोडिंग के लिए बढ़िया टूल

GPT-4 के मुकाबले कोडिंग के मामले में GPT-5 बहुत दमदार होगा। कंपनी का कहना है कि ये अभी तक का सबसे पावरफुल कोडिंग मॉडल है, जो बड़े से बड़े कोड बेस का आसानी से डिबग कर सकता है। इतना ही नहीं एक प्रॉम्ट में वेबसाइट, ऐप या गेम का निर्माण भी कर सकता है। ऐसे में देखा जाए तो,GPT-4 के मुकाबले GPT-5 स्मार्ट नहीं बल्कि यूजर फ्रेंडली है।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल-

ChatGPT-5 फ्री है या नहीं ?

OpenAI ने फिलहाल के इसे सभी ChatGPT Users के लिए GPT-5 फ्री किया है। आप फ्री-प्लस और टीम यूजर होने पर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, जो लोग  Enterprise- Edu यूजर्स हैं, उन्हें अगले सप्ताह तक इसका एक्सेस मिल जाएगा। ध्यान देनी वाली बात है कि GPT-5 का मजा हर कोई उठा सकता है, लेकिन  GPT-5 Pro का अनलिमिटेड एक्सेस केवल पेड यूजर्स को ही मिलेगा।

ChatGPT-5 पर कैसे एक्सेस या लॉगिन करें?

एक्सेस के लिए किसी भी तरह की सेटिंग नहीं करने पड़ेगी। ChatGPT खोलते हुए आपको GPT-5 ऑटोमैटिक दिखाई देगा।

ChatGPT-5 क्या कर सकता है?

कोडिंग करने वालों के लिए अच्छा विकल्प, यहां पर एक कमांड में वेबसाइट और गेम तैयार कर सकते हैं ईमेल मैनेजमेंट और एडिटिंग के लिए बेस्ट हेल्थ क्वेरीज समझने के लिए बढ़िया विकल्प, लेकिन डॉक्टर का विकल्प नहीं  है। 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स