
Rakhi Sale 2025: रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। 9 अगस्त को ये पर्व देशभर में मनाया जाएगा। आप भी छोटे भाई के लिए तोहफा तलाश रही हैं लेकिन ज्यादा बजट नहीं है, तो अब टेंशन लेने की बजाय राखी सेल देखें। इस वक्त फेस्टिव सीजन को देखते हुए ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग साइट बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। ऐसे में आपका बजट भी 100-200 रुपए तक है तो मीशो पर मिल रहे इन गिफ्ट को चुना जा सकता है, जो बजट फ्रेंडली होने के साथ भाई को खूब पसंद भी आएंगे।
भाई 4-10 साल की उम्र का है, तो ये तोहफा बढ़िया रहेगा। मीशो पर इस प्रोडक्ट को आप 135 रुपए में खरीद सकते हैं। यहां पर सिल्वर रंग का सिक्का, रोली, चावल, ग्रीटिंग कार्ड, राखी सेट और चॉकलेट बॉक्स मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए मीशो विजिट कर सकते हैं।
मीशो पर इस प्रोडेक्ट को 198 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आप इसे प्रोडक्ट को चुनते हैं, तो चावल-रोटी पैक के साथ एक कुशन और राखी सेट मिलेगा। ये कम पैसों में बढ़िया डील साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Amazon Freedom Festival: मिक्सर ग्राइंडर खरीदने का मौका, 3K से कम में पाएं बेस्ट ब्रांड्स
राखी के पर्व पर थोड़ा ट्रेडिशनल होते हुए आप, गणेश राखी सेट खरीदें। यहां पर बटर स्कॉच चॉकलेट के डिब्बे के साथ, पूजा क्वाइन, रोली-चावल और ग्रीटिंग कार्ड भी मिलेगा। आप इसे मात्र 211 रुपए में ऑर्डर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Amazon Deals: सीधे बचेंगे 1 लाख ! देखें स्मार्ट टीवी पर मिल रहे ये धमाकेदार ऑफर
भाई के लिए आप राखी कॉम्बो सेट से लेकर स्किन केयर किट, गैजेट, कीचेन और गेमिंग ए्क्सेसरीज गिफ्ट कर सकती हैं। यदि ज्यादा पैसा नहीं हैं, तो आप ग्रीटिंग कार्ड से भी काम चला सकती हैं।
रक्षाबंधन पर भाईयों को स्टाइलिश और डिजाइनर राखी की बजाय रक्षासूत्र बांधना चाहिए।
नोट- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी जरूर चेक करें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News