Rakhi Gift Ideas 2025: ₹200 में भाई को दें ये खास गिफ्ट, देखें मीशो की बेस्ट डील्स

Published : Aug 07, 2025, 05:06 PM IST
rakhi gift ideas for brother under 200

सार

Raksha Bandhan Gift Ideas: रक्षाबंधन 2025 पर अपने भाई को दें बजट में बेहतरीन तोहफा। सिर्फ 100-200 रुपये में मीशो पर मिल रहे राखी कॉम्बो सेट्स, चॉकलेट, कुशन, और ट्रेडिशनल गिफ्ट आइडियाज जो भाई को जरूर पसंद आएंगे।

Rakhi Sale 2025: रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। 9 अगस्त को ये पर्व देशभर में मनाया जाएगा। आप भी छोटे भाई के लिए तोहफा तलाश रही हैं लेकिन ज्यादा बजट नहीं है, तो अब टेंशन लेने की बजाय राखी सेल देखें। इस वक्त फेस्टिव सीजन को देखते हुए ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग साइट बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। ऐसे में आपका बजट भी 100-200 रुपए तक है तो मीशो पर मिल रहे इन गिफ्ट को चुना जा सकता है, जो बजट फ्रेंडली होने के साथ भाई को खूब पसंद भी आएंगे।

भाई के लिए रक्षाबंधन गिफ्ट (Raksha Bandhan 2025 Gift for Brother)

Effete Rakhi Combo for Brother

भाई 4-10 साल की उम्र का है, तो ये तोहफा बढ़िया रहेगा। मीशो पर इस प्रोडक्ट को आप 135 रुपए में खरीद सकते हैं। यहां पर सिल्वर रंग का सिक्का, रोली, चावल, ग्रीटिंग कार्ड, राखी सेट और चॉकलेट बॉक्स मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए मीशो विजिट कर सकते हैं।

Chawal Roli Pack, Cushion, Rakhi Set

मीशो पर इस प्रोडेक्ट को 198 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आप इसे प्रोडक्ट को चुनते हैं, तो चावल-रोटी पैक के साथ एक कुशन और राखी सेट मिलेगा। ये कम पैसों में बढ़िया डील साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Amazon Freedom Festival: मिक्सर ग्राइंडर खरीदने का मौका, 3K से कम में पाएं बेस्ट ब्रांड्स

Effete Shree Ganesha Rakhi Set

राखी के पर्व पर थोड़ा ट्रेडिशनल होते हुए आप, गणेश राखी सेट खरीदें। यहां पर बटर स्कॉच चॉकलेट के डिब्बे के साथ, पूजा क्वाइन, रोली-चावल और ग्रीटिंग कार्ड भी मिलेगा। आप इसे मात्र 211 रुपए में ऑर्डर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Amazon Deals: सीधे बचेंगे 1 लाख ! देखें स्मार्ट टीवी पर मिल रहे ये धमाकेदार ऑफर

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल-

भाई को राखी पर क्या गिफ्ट देना चाहिए?

भाई के लिए आप राखी कॉम्बो सेट से लेकर स्किन केयर किट, गैजेट, कीचेन और गेमिंग ए्क्सेसरीज गिफ्ट कर सकती हैं। यदि ज्यादा पैसा नहीं हैं, तो आप ग्रीटिंग कार्ड से भी काम चला सकती हैं।

भाई को किस तरह की राखी बांधनी चाहिए ?

रक्षाबंधन पर भाईयों को स्टाइलिश और डिजाइनर राखी की बजाय रक्षासूत्र बांधना चाहिए।

नोट- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी जरूर चेक करें।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स