टेक डेस्क. ओपन एआई के चैट जीपीटी यूजर्स को बीती रात इसके इस्तेमाल करना मुश्किल हो गया था। दरअसल, दुनियाभर के यूजर्स को इस आउटेज का सामना करना पड़ा है। हालांकि, कंपनी ने इस समस्या को सुलझा लिया है। ये समस्या करीब एक घंटे तक रही। इस दौरान ऐप बार-बार फेल हो रहा था। इसकी असर ओपनएआई प्लेग्राउंड असिस्टेंट पर भी पड़ा है।
ऐप और वेबसाइट पर पड़ा था असर
ग्लोबल आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर पर चैटजीपीटी के डाउन होने की शिकायत दर्ज कर रहे थे। इसकी रिपोर्ट के मुताबिक, रात में में करीब 10 बजे तक 470 लोगों ने आउटेजी की कंप्लेंट दर्ज की थी। वहीं, 80% लोगों को चैटजीपीटी पर दिक्कत आ रही थी और लगभग 17% को वेबसाइट पर समस्याओं का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 3% लोगों को ऐप में दिक्कत आ रही थी।
ओपन एआई ने तत्काल लिया एक्शन
ओपनएआई ने तत्काल अपनी गलती को स्वीकार किया था। और कहा था कि चैटजीपीटी के इसकी जांच की जा रही है। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी किया था। आपको बता दें कि इससे पहले भी ओपनएआई का चैटजीपीटी के डाउन होने की शिकायतें सामने आई है।
फिर शुरू हुई चैटजीपीटी की सर्विस
ओपनएआई ने मामले में तत्काल एक्शन लिया और इस समस्या को सुलझा लिया है। अब यूजर्स बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकते हैं। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस भी प्रभावित हुई थी। इसका कारण क्राउड स्ट्राइक के अपडेट के बाद ये समस्या आई थी। इसका असर बैंकिंग और एयरलाइन पर पड़ा था। तब दुनिया भर के विंडोज यूजर्स को डेड ब्लू स्क्रीन दिखाई पड़ रही थी। तब इस समस्या को सुलझाने में काफी वक्त लगा था। तब कई फ्लाइट कैंसिल हो गई थी। कुछ उड़ानों में देरी आ रही थी।
यह भी पढ़ें…
क्या Apple मोस्ट अवेटेड iPhone 16 की लॉन्च डेट टाल देगा?
सेना की ताकत बढ़ाएगा Kamikaze Drone, जद में पाकिस्तान, जानें खासियत