सेना की ताकत बढ़ाएगा Kamikaze Drone, जद में पाकिस्तान, जानें खासियत

नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (NAL) ने 'कामिकेज़' नामक एक स्वदेशी ड्रोन विकसित किया है जो 1000 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। यह ड्रोन 100-120 किलोग्राम वजन ढो सकता है और दुश्मन के रडार को नष्ट करने में सक्षम है।

टेक डेस्क. सेंट्रल ईस्ट में और यूक्रेन-रूस युद्ध में ड्रोन का काफी इस्तेमाल हो रहा है। इसका इस्तेमाल हमला करने से लेकर दूसरे कामों के लिए किया जा रहा है। ऐसे में नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज ने एक स्वदेशी ड्रोन विकसित किया है। इसको "कामिकेज़" नाम दिया गया है। इसकी खास बात ये है कि वह 1 हजार किलोमीटर की रेंज देता है। NAL के डायरेक्टर अभय पशिलकर ड्रोन रिसर्च प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं।

ड्रोन कामिकेज़ के फीचर्स

Latest Videos

NAL के डायरेक्टर ने कहा कि  इस तरह के ड्रोन ने युद्ध लड़ने के तरीके में नए आयाम जोड़ें है। इसकी लागत भी कम है। इस ड्रोन में 30 HP वैंकल इंजन है। इससे 100 से 120 kg वेट के सामान के ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है। यह लगभग कामिकेज लगभग 2.8 मीटर लंबा और 3.5 मीटर के विंग्स फैले है। आपको बता दें कि NAL वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) का ही एक हिस्सा है, जिसकी स्थापना 1959 में की गई थी। यह देश के पब्लिक सेक्टर का एकमात्र सरकारी एयरोस्पेस R&D लैब है।

ऐसे काम आएगा आर्मी के

ये ड्रोन सेना के काम आ सकता है। ये ड्रोन झुंड में भी तैनात किया जा सकता है। ये दुश्मनों रडार को ध्वस्त कर सकते हैं। इसमें नेविगेशन सिस्टम है, जो नेविगेट और टारगेट ले सकते हैं। यह सिस्टम वहां भी काम कर सकता है, जहां पर GPS सिग्नल जाम हो। फिलहाल सेना होवरबी नाम के छोटे ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है।  

कामिकेज जापान से इंस्पायर्ड

कामिकेज मिशन का कॉन्सेप्ट सेकंड वर्ल्ड वॉर से लिया गया है। उस समय जापानी पायलट अपने विमानों को दुश्मन देशों की सेनाओं की संपत्तियों पर टकरा देते थे। इसमें ये सैनिक अपनी जान तक गवा देते थे। हालांकि, आधुनिक कामिकेज ड्रोन मानवरहित हैं, दूर से नियंत्रित होते हैं। साथ ही सटीक हमला करने में सक्षम हैं। 

यह भी पढ़ें...

इसरो ने फिर रचा इतिहास : SSLV D3 सैटेलाइट लॉन्च, जानें खास बातें

Gaganyaan Mission : अंतरिक्ष में योग, देखिए ISRO की तैयारी video

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News