Blinkit का दावाः ऑर्डर कीजिए, हम सिर्फ 10 मिनट में घर पहुंचा देंगे iPhone 16

iPhone 16 आज लॉन्च हो गया है। देशभर में iPhone खरीदने के लिए होड़ मची हुई है। ग्राहकों को लंबी कतारों से बचाने के लिए Blinkit ने नया तरीका अपनाया है, जिससे ग्राहक ऑर्डर करने के दस मिनट के भीतर iPhone 16 अपने घर पर प्राप्त कर सकेंगे।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 20, 2024 10:19 AM IST / Updated: Sep 20 2024, 04:17 PM IST

Apple iPhone 16: 9 सितंबर को ग्लोटाइम इवेंट में Apple ने iPhone 16 सीरीज के मोबाइल फोन लॉन्च किए। iPhone 16 की बिक्री आज से (20 सितंबर) शुरू हो गई है और पूरे देश में इसके लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है। iPhone 16 खरीदने के लिए Apple स्टोर्स के बाहर किलोमीटर लंबी कतारें लगी हुई हैं। 

iPhone 16 लॉन्च से पहले ही आज मुंबई के कुछ स्टोर्स पर हजारों ग्राहकों ने एक साथ धावा बोल दिया। इसे देखते हुए Blinkit ने अपने ग्राहकों को लंबी कतारों से बचाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की है। इसके तहत आप Blinkit पर iPhone 16 ऑर्डर करते हैं तो यह केवल दस मिनट में आपके घर पहुँचा दिया जाएगा। Blicint ने यूनिकॉर्न स्टोर्स के अलावा Apple रिटेल्स के साथ भी 10 मिनट में iPhone की डिलीवरी का करार किया है, जिससे ग्राहकों को कतारों में खड़े हुए बिना ऑर्डर करने के केवल दस मिनट के भीतर iPhone 16 मिल सकेगा।

Latest Videos

Blinkit यूजर्स को पहले ही दिन iPhone 16 गिफ्ट!

Blinkit के सह-संस्थापक और CEO अल्बिंदर ढींडसा (Albinder Dhindsa) ने Twitter X पर लिखा है, '10 मिनट में पाएं नया iPhone 16! दिल्ली NCR, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और लखनऊ के कुछ इलाकों में उसी दिन डिलीवरी के लिए हमने लगातार तीसरे साल यूनिकॉर्न स्टोर्स के साथ करार किया है ताकि Blinkit यूजर्स को नए iPhone उपलब्ध कराए जा सकें।' उन्होंने बताया कि यूनिकॉर्न चुनिंदा क्रेडिट कार्ड और EMI विकल्पों पर छूट भी दे रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज blinkit ने 300 iPhone 16 की डिलीवरी की है।

जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा Zomato का शेयर 

इस खबर के चलते, Zomato का शेयर 279 रुपये पर खुला और सीधे 290.70 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल शेयर 3.25 फीसदी की तेजी के साथ 287.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है। Zomato के लिए Blinkit किसी ब्लैक डायमंड से कम साबित नहीं हुआ है। जब Zomato ने Blinkit का अधिग्रहण किया था, तब इसकी काफी आलोचना हुई थी, लेकिन अब Blinkit के विस्तार के कारण, सभी ब्रोकरेज हाउस Zomato के शेयर को लेकर बुलिश हैं और इसे 340 रुपये से 360 रुपये तक का लक्ष्य दे रहे हैं।      

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh