HONOR 200 Lite भारत में लॉन्च: जानें कीमत और ढेर सारी खूबियां

Published : Sep 20, 2024, 01:07 PM IST
HONOR 200 Lite भारत में लॉन्च: जानें कीमत और ढेर सारी खूबियां

सार

HONOR ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन HONOR 200 Lite लॉन्च कर दिया है। 108MP कैमरा और 5G सपोर्ट वाला यह फोन कई आकर्षक फीचर्स से लैस है। जानें इसकी कीमत और उपलब्धता।

बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की तलाश कर रहे भारतीयों को लुभाने के लिए HONOR ने अपना नया स्मार्टफोन HONOR 200 Lite भारत में लॉन्च कर दिया है। 108MP प्राइमरी कैमरा वाला यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। 

HONOR अपनी '200 सीरीज' का भारत में विस्तार कर रहा है। HONOR 200 Lite इसका नया अवतार है। मैजिकओएस 8.0 पर चलने वाला यह फोन एआई-केंद्रित फीचर्स से लैस है। एक साथ कई कामों के लिए HONOR ने मैजिक कैप्सूल और मैजिक पोर्टल जैसे फीचर्स भी शामिल किए हैं। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर HONOR 200 Lite को पावर देता है। 

108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा HONOR 200 Lite के मुख्य आकर्षण हैं। यह शानदार तस्वीरें लेने का वादा करता है। इस स्मार्टफोन में तीन पोर्ट्रेट मोड दिए गए हैं: 1x एनवायरनमेंट पोर्ट्रेट, 2x एटमॉस्फेरिक पोर्ट्रेट और 3x क्लोज़-अप पोर्ट्रेट। एआई तकनीक से लैस सेल्फी कैमरा फील्ड ऑफ व्यू को अपने आप एडजस्ट कर लेता है। यह फीचर ग्रुप सेल्फी लेते समय काफी मददगार होता है। उम्मीद है कि 2000 निट्स ब्राइटनेस वाला 6.7 इंच का AMOLED सनलाइट डिस्प्ले शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा। 6.78mm मोटाई वाले इस फोन का वजन 166 ग्राम है। 

HONOR 200 Lite भारत में तीन रंगों में उपलब्ध है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले इस फोन में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh की बैटरी है। आप 27 सितंबर से HONOR की वेबसाइट और अमेज़न से 17,999 रुपये में HONOR 200 Lite खरीद सकते हैं। अमेज़न प्राइम मेंबरशिप वाले लोग एक दिन पहले यानी 26 सितंबर को अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान फोन खरीद सकते हैं। SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है, जिससे HONOR 200 Lite आपको 15,999 रुपये में मिल जाएगा।

PREV

Recommended Stories

₹49,000 सस्ता हुआ iPhone 17, ऑफर देखिए
R-सीरीज का सबसे दमदार फोन, वनप्लस 15R भारत में लॉन्च-जानें कीमत और फीचर्स