मुंबई: भारत में भी Apple कंपनी ने iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। चार मॉडल वाली इस नई iPhone सीरीज के लिए Apple स्टोर्स के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बिक्री के पहले ही दिन फोन खरीदने वाले लोग iPhone 16 सीरीज को लेकर काफी उम्मीदें जता रहे हैं.
iPhone 16 सीरीज के सबसे महंगे मॉडल iPhone 16 Pro Max खरीदने के लिए सूरत से आए हैं अक्षय। 16 प्रो मैक्स के बारे में अक्षय का पहला रिव्यू कुछ इस तरह है... 'मैंने iPhone 16 प्रो मैक्स खरीदा है। मुझे iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत पसंद आया। कैमरा ज़ूम अब और भी बेहतर हो गया है'। अक्षय ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मौजूद Apple स्टोर पर iPhone 16 सीरीज के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। मुंबई बीकेसी से कुछ तस्वीरें नीचे देख सकते हैं.
2024 सितंबर 9 को Apple कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ये चार मॉडल लॉन्च किए थे। 13 तारीख को इन मॉडल्स के लिए प्री-ऑर्डर Apple स्टोर पर शुरू हो गए थे। हालाँकि, खबरें हैं कि iPhone 15 सीरीज के मुकाबले iPhone 16 सीरीज के फोन्स के प्री-ऑर्डर कम हुए हैं। खासकर iPhone 16 Pro मॉडल्स की डिमांड कम देखने को मिली है.
कहा जा रहा है कि AI बेस्ड Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के आने में देरी की वजह से iPhone 16 सीरीज के प्री-ऑर्डर कम हुए हैं। अक्टूबर में Apple इंटेलिजेंस के शुरुआती फीचर्स आने वाले हैं। लोगों का कहना है कि नए फोन्स में कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं.