iPhone 16 की भारत में धमाकेदार शुरुआत, क्या टूट गया पुराना रिकॉर्ड?

एप्पल के नए iPhone 16 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू हो गई है, जिसके लिए मुंबई और दिल्ली के एप्पल स्टोर्स पर भारी भीड़ देखने को मिली।

मुंबई: एप्पल की सबसे नई स्मार्टफोन सीरीज iPhone 16 की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एप्पल स्टोर के बाहर सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग कतार में खड़े दिखाई दिए. न्यूज़ एजेंसी ANI के वीडियो फुटेज में यह नजारा साफ देखा जा सकता है. एप्पल स्टोर से ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं. मुंबई में एप्पल कंपनी का यह पहला स्टोर है. 

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवाक मॉल में भी iPhone 16 के लिए अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. भारत में सुबह आठ बजे से iPhone 16 की बिक्री शुरू हुई. हालांकि, रात से ही भारत के एप्पल स्टोर्स के बाहर कतारें देखने को मिलीं. बिक्री शुरू होने के साथ ही भारतीय निर्मित iPhones भारत में उपलब्ध हैं. 9 सितंबर 2024 को एप्पल ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max, ये चार मॉडल लॉन्च किए थे. 13 तारीख को एप्पल ने इन मॉडल्स के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए थे. हालांकि, खबरें हैं कि iPhone 15 सीरीज की तुलना में प्री-ऑर्डर कम रहे हैं. iPhone 16 Pro मॉडल्स की डिमांड कम रही है. iPhone 15 Pro मॉडल्स के मुकाबले पहले हफ्ते में iPhone 16 Pro के प्री-ऑर्डर में 27% और iPhone 16 Pro Max के प्री-ऑर्डर में 16% की कमी आई है.

Latest Videos

वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल iPhone 15 और iPhone 15 Plus की तुलना में iPhone 16 और iPhone 16 Plus के प्री-ऑर्डर ज्यादा रहे हैं. कहा जा रहा है कि एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स के आने में देरी की वजह से प्री-ऑर्डर कम हुए हैं. अक्टूबर में एप्पल इंटेलिजेंस के पहले चरण के फीचर्स आएंगे. माना जा रहा है कि कई अपडेट्स के साथ iOS 18 OS, iPhone 16 सीरीज को और भी खास बनाएगा.

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान