YouTube क्रांति: AI से शॉर्ट्स वीडियो बनाना हुआ आसान

Published : Sep 19, 2024, 02:48 PM IST
YouTube क्रांति: AI से शॉर्ट्स वीडियो बनाना हुआ आसान

सार

YouTube अब शॉर्ट्स वीडियो क्रिएशन के लिए गूगल के डीपमाइंड AI टूल का उपयोग कर रहा है। इससे क्रिएटर्स को वीडियो आइडिया, कंटेंट और यहां तक कि 6 सेकंड के वीडियो क्लिप जेनरेट करने में मदद मिलेगी।

नई दिल्ली. शॉर्ट्स वीडियो क्रिएशन के लिए अब YouTube आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर लॉन्च कर रहा है। अब शॉर्ट, रील्स वीडियो क्रिएट करने, वीडियो बनाने के आइडिया, कंटेंट सहित AI फीचर मदद करेगा। इसके लिए YouTube अब गूगल के डीपमाइंड AI टूल का इस्तेमाल कर रहा है। इससे शॉर्ट्स वीडियो क्रिएट करना अब और भी आसान हो गया है। इस साल की शुरुआत में गूगल ने वीडियो जेनरेट करने के लिए Veo( डीपमाइंड AI टूल) पेश किया था। अब YouTube इसी शक्तिशाली टूल का इस्तेमाल शॉर्ट्स वीडियो क्रिएशन के लिए कर रहा है।

इस नए AI टूल फीचर से कंटेंट क्रिएट करने वालों को 6 सेकंड के स्टैंडअलोन वीडियो क्लिप्स जेनरेट करने की अनुमति मिलेगी। उदाहरण के लिए शॉर्ट वीडियो बनाने वालों को अपने वीडियो के किसी एक हिस्से में वीडियो की कमी आ रही है, या एक हिस्सा शूट किया है, या इस वीडियो को शूट करने जैसी परिस्थिति नहीं है, तो ऐसे में यहां YouTube Veo AI टूल के जरिए वीडियो जेनरेट करके क्रिएटर अपने वीडियो में जोड़ सकेंगे।

 

हालांकि AI टूल के जरिए क्रिएट किए गए वीडियो के टुकड़े पर वॉटरमार्क होगा। इससे दर्शकों को YouTube यह स्पष्ट कर देगा कि यह AI जेनरेटेड वीडियो है। AI टूल में मौजूद ड्रीम स्क्रीन फीचर के जरिए वीडियो बनाने वाले बैकग्राउंड क्रिएट कर सकेंगे।

YouTube स्टूडियो इसके साथ ही एक और खास फीचर्स देगा। इस फीचर्स के तहत वीडियो क्रिएटर्स AI टूल के जरिए किस विषय, विचार को लेकर कैसे वीडियो क्रिएट करना चाहिए, इसका सुझाव भी AI वीडियो से पा सकेंगे। केवल कंटेंट ही नहीं, वीडियो आइडिया, टाइटल, थंबनेल्स, वीडियो आउटलाइन सहित तमाम तरह से AI फीचर मदद करेगा।

जल्द ही YouTube AI एक और टैब जोड़ेगा। यह वीडियो पर आए पूरक और बेहतरीन कमेंट की लिस्ट बनाकर देगा। इसके साथ ही ऑटो डबिंग AI टूल भी पेश करेगा। इससे वीडियो क्रिएट करने वाले किसी भी भाषा में वीडियो बनाकर, अन्य भाषाओं में भी AI के जरिए डबिंग कर सकेंगे। इससे एक ही वीडियो कई भाषाओं में प्रसारित हो सकेगा।

YouTube AI टूल अब नया बवाल मचाने वाला है। YouTube वीडियो क्रिएशन अब बेहद अहम विषय बन गया है। अधिकांश लोग YouTube के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं। ऐसे में AI टूल अब नया अध्याय लिखेगा, ऐसा जानकारों का मानना है। 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स