चीन-ईरान, रूस के बाद अब पाकिस्तान में भी Wikipedia बैन, पहले चेतावनी फिर एक्शन, जानें पूरी कहानी

पीटीए की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि विकिपीडिया से अनुचित कंटेंट हटाने के लिए पहले ही कहा गया था लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद अधिकारियों से बातचीत कर यह फैसला लिया गया है।

टेक डेस्क : पाकिस्तान (Pakistan) ने विकिपीडिया (wikipedia) को अपने देश में ब्लॉक कर दिया है। यह एक्शन अनुचित कंटेंट यानी कि ईशनिंदा न हटाने पर लिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी मिली है कि पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) की तरफ से विकिपीडिया को पहले ही चेतावनी दी गई थी लेकिन जब इसका पालन नहीं हुआ तो यह कार्रवाई की गई।

विकिपीडिया पर एक्शन क्यों

Latest Videos

पीटीए की तरफ से विकिपीडिया को कहा गया था कि वह अपनी साइट से अनुचित कंटेंट हटा ले। इसको लेकर संपर्क भी साधा गया था। पीटीएक की तरफ से एक बयान में बताया गया कि उसके कहने के बावजूद विकीपीडिया ने न तो ईशनिंदा कंटेंट को हटाया और ना ही इसको लेकर किसी तरह की बात की। ब्लूमबर्ग की तरफ से जानकारी दी गई कि 1 फरवरी, 2023 को अनुचित कंटेंट के साथ 48 घंटे की समय-सीमा समा्त होने के बाद प्लेटफॉर्म को ब्लॉक किया गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि विकिपीडिया से कौन सा कंटेट हटाने को कहा गया है।

कब तक जारी रहेगा प्रतिबंध

पीटीए की तरफ से एक ट्वीट में जानकारी दी गई है कि पीटीए ने जो निर्देश दिया था, उसका पालन जानबूझकर विकिपीडिया ने नहीं किया था। यही कारण था कि उसे 48 घंटे के लिए बैन कर दिया गया है। यह प्रतिबंध कब तक हटाया जाएगा इसको लेकर कहा गया है कि कथित गैरकानूनी कंटेंट को हटाने के अधीन विकिपीडिया से बैन हटाने पर पुनर्विचार किया जाएगा।

इन देशों में बैन हो चुका है विकिपीडिया

बता दें कि विकिपीडिया पर उपलब्ध 'विकिपीडिया की सेंसरशिप' के एक लेख के मुताबिक, विकिपीडिया पर इसी तरह का एक्शन चीन, ईरान, रूस, म्यांमार सऊदी अरब, सीरिया, ट्यूनीशिया, उज्बेकिस्तान वेनेजुएला और तुर्की में भी हो चुका है। इन देशों ने भी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इसे भी पढ़ें

इस App पर खुलेआम लगती है इंसानों की सेल, किराए पर मिलती हैं घर में काम करने वाली महिलाएं, बेचे जाते हैं नौकर-चाकर

 

इस Facebook Group में महिलाएं बताती हैं लव, सेक्स और धोखे की कहानी, शेयर करती हैं 'डर्टी सीक्रेट'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts