चीन-ईरान, रूस के बाद अब पाकिस्तान में भी Wikipedia बैन, पहले चेतावनी फिर एक्शन, जानें पूरी कहानी

Published : Feb 04, 2023, 10:45 AM ISTUpdated : Feb 04, 2023, 11:05 AM IST
wikipedia

सार

पीटीए की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि विकिपीडिया से अनुचित कंटेंट हटाने के लिए पहले ही कहा गया था लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद अधिकारियों से बातचीत कर यह फैसला लिया गया है।

टेक डेस्क : पाकिस्तान (Pakistan) ने विकिपीडिया (wikipedia) को अपने देश में ब्लॉक कर दिया है। यह एक्शन अनुचित कंटेंट यानी कि ईशनिंदा न हटाने पर लिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी मिली है कि पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) की तरफ से विकिपीडिया को पहले ही चेतावनी दी गई थी लेकिन जब इसका पालन नहीं हुआ तो यह कार्रवाई की गई।

विकिपीडिया पर एक्शन क्यों

पीटीए की तरफ से विकिपीडिया को कहा गया था कि वह अपनी साइट से अनुचित कंटेंट हटा ले। इसको लेकर संपर्क भी साधा गया था। पीटीएक की तरफ से एक बयान में बताया गया कि उसके कहने के बावजूद विकीपीडिया ने न तो ईशनिंदा कंटेंट को हटाया और ना ही इसको लेकर किसी तरह की बात की। ब्लूमबर्ग की तरफ से जानकारी दी गई कि 1 फरवरी, 2023 को अनुचित कंटेंट के साथ 48 घंटे की समय-सीमा समा्त होने के बाद प्लेटफॉर्म को ब्लॉक किया गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि विकिपीडिया से कौन सा कंटेट हटाने को कहा गया है।

कब तक जारी रहेगा प्रतिबंध

पीटीए की तरफ से एक ट्वीट में जानकारी दी गई है कि पीटीए ने जो निर्देश दिया था, उसका पालन जानबूझकर विकिपीडिया ने नहीं किया था। यही कारण था कि उसे 48 घंटे के लिए बैन कर दिया गया है। यह प्रतिबंध कब तक हटाया जाएगा इसको लेकर कहा गया है कि कथित गैरकानूनी कंटेंट को हटाने के अधीन विकिपीडिया से बैन हटाने पर पुनर्विचार किया जाएगा।

इन देशों में बैन हो चुका है विकिपीडिया

बता दें कि विकिपीडिया पर उपलब्ध 'विकिपीडिया की सेंसरशिप' के एक लेख के मुताबिक, विकिपीडिया पर इसी तरह का एक्शन चीन, ईरान, रूस, म्यांमार सऊदी अरब, सीरिया, ट्यूनीशिया, उज्बेकिस्तान वेनेजुएला और तुर्की में भी हो चुका है। इन देशों ने भी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इसे भी पढ़ें

इस App पर खुलेआम लगती है इंसानों की सेल, किराए पर मिलती हैं घर में काम करने वाली महिलाएं, बेचे जाते हैं नौकर-चाकर

 

इस Facebook Group में महिलाएं बताती हैं लव, सेक्स और धोखे की कहानी, शेयर करती हैं 'डर्टी सीक्रेट'

 

PREV

Recommended Stories

UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?
नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट