आर्थिक तंगी-धड़ाधड़ छंटनी के बीच Facebook को नई 'उम्मीद', यूजर्स ने दी Mark Zuckerberg को खुशी

मेटा का लागत बढ़ने से उस एड भी मिलने कम हो गए थे। इस वजह से कंपनी को आर्थिक मोर्चे पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कंपनी के शेयर्स में भी गिरावट देखने को मिली थी। अब इस खबर ने कंपनी को नई उम्मीद दी है।

टेक डेस्क : आर्थिक तंगी और धड़ाधड़ी छंटनी के बीच Meta को नई उम्मीद मिली है। लगातार मुश्किलों का सामना कर रहे फेसबुक (Facebook) को इस खबर ने बड़ी राहत दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। दिसंबर, 2022 में दुनिया की एक चौथाई आबादी फेसबुक को यूज कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले तक कंपनी घाटे से जूझ रही थी। एड तक मिलने कम हो गए थे और लगातार लागत में बढ़ोतरी हो रही थी। इसी से कंपनी को बाहर लाने के लिए मेटा ने 11 हजार कर्मचारियों की छुट्टी भी की थी। ऐसे में यूजर्स बढ़ने से कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) खुश हो गए हैं।

दुनिया की एक चौथाई आबादी फेसबुक यूजर

Latest Videos

बता दें कि कंपनी का लागत बढ़ने और एड में कमी की वजह से आर्थिक तंगी का दौर चल रहा था। कंपनी के शेयर्स में भी गिरावट देखने को मिल रही थी। हालांकि कंपनी ने इससे बाहर निकलने के लिए अपना पूरा फोकस लागत कम करने में लगाया। इसी का परिणाम रहा कि वर्तमान में फेसबुक के करीब दो अरब यूजर्स हैं। पिछले साल कंपनी को पहली बार नुकसान हुआ था।

मार्क जुकरबर्ग की बल्ले-बल्ले

मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कुछ दिन पहले ही साल 2023 को ‘ईयर ऑफ एफिशिएंसी’ घोषित कर दिया था। इसके कुछ ही घंटों में कंपनी के शेयर्स ऊंचाई पर पहुंच गए और 15 प्रतिशत का उछाल देखा गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि उनका ध्यान ज्यादा तक ज्यादा कटौती पर है। उन्होंने कहा था कि अभी कंपनी में अलग माहौल चल रहा है।

इस रिपोर्ट ने दी खुशी

बता दें कि हाल ही में WhatsApp और Instagram का मालिकाना हक रखने वाली मेटा ने वर्कफोर्स कम किया। जकरबर्ग ने बताया था कि कंपनी को 4.6 अरब डॉलर यानी करीब 37,635 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था और कंपनी का मुनाफा घटकर आधा हो गया था। दिसंबर 2022 तक तीन महीनों की कमाई 32.2 डॉलर यानी 2,63,545 करोड़ रुपए थी, जो उससे पिछले साल की तुलना में चार प्रतिशत कम थी। पिछले साल पहली बार फेसबुक पर डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या कम हुई थी लेकिन दिसंबर 2022 में उसके डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें

इस App पर खुलेआम लगती है इंसानों की सेल, किराए पर मिलती हैं घर में काम करने वाली महिलाएं, बेचे जाते हैं नौकर-चाकर

 

एक SMS और खाली हो गया बैंक अकाउंट, गुरुग्राम की महिला ने जो गलती की उसे आप न करें

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025