अब कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी पेटीएम, AI टेक्नोलॉजी बताई जा रही वजह

पेटीएम के हाल ही वित्तीय वर्ष 2024 के तिमाही के परिणाम जारी हुए है। इसमें कंपनी को 550 करोड़ का नुकसान हुआ था। अब कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के लिए  AI टेक्नोलॉजी का एक्सपेरिमेंट्स कर रही है। ऐसे में कंपनी ने संकेत दिए है कि लोगों की छंटनी की जा सकती हैं।

टेक डेस्क. वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की पेटीएम में फिर से छंटनी की जा सकती है। कंपनी ने हाल ही में छंटनी के संकेत दिए है। इसका कारण AI को माना जाता है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि AI बेस्ड टेक्नोलॉजी के दम पर कॉस्ट एफिशिएंसी पर फोकस किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य स्मॉल ऑर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर बनाने का लक्ष्य है। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर मार्केट को दी है।

AI के इस्तेमाल से वर्किंग स्टाइल में क्रांतिकारी बदलाव

Latest Videos

पेटीएम ने कहा कि कंपनी ने अपने कामों के लिए AI का एक्सपेरिमेंट्स कर रही है। ऐसे में फाइनेंशियल इंडस्ट्री के लिए कस्टमर्स और मर्चेंट केयर में एक रिवोल्युशन ला सकता है। साथ ही लागत को कम करने के नए ऑप्शन भी तैयार कर सकता है। इससे कंपनी का रेवेन्यू जनरेशन भी बढ़ेगा। इसका परिणाम आगामी तिमाही में दिख सकता है। साथ ही इसका फायदा मार्केट में भी दिखेगा।

20% वर्कफोर्स की छंटनी का अनुमान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर आई थी कि पेटीएम बैंकिंग यूनिट से लगभग 20% वर्कफोर्स की छंटनी कर सकता है। यह छंटनी ऑपरेशंस सहित कुछ डिविजंस में होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी कारण कम रेटिंग वाले एम्पलाई को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि बीते साल दिसंबर में पेटीएम पेमेंट्स बैंक में लगभग 2,775 कर्मचारी थे।

पेटीएम को हुआ 550 करोड़ का नुकसान

हाल ही में पेटीएम के फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे आए हैं। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की कार्रवाई का असर दिख रहा है। पेटीएम की चौथी तिमाही में पेटीएम की मालिकाना कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का घाटा 550 करोड़ रुपए का हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में पेटीएम की ऑपरेशनल इनकम में 2.8% की गिरावट आई है। 

यह भी पढ़ें…

Paytm Crisis : RBI की कार्रवाई से पेटीएम की नुकसान बढ़ा, 2.9% की गिरावट

UPI के गलत इस्तेमाल से जेब पर पड़ रहा है बोझ, चौंका देगा नया सर्वे, जानें

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा