जानें गेमिंग की दुनिया में कितना है उन गेमर्स का दबदबा, जिनसे मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने हाल ही में 7 ऑनलाइन गेमर्स से चर्चा की है। उन्होंने गेमिंग इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों, गेमिंग-गैंबलिंग में अंतर और इससे जुड़े विषयों पर चर्चा की हैं। इस चर्चा का पूरा वीडियो 13 अप्रैल को अपलोड होगा।

टेक डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में डिजिटल गेमर्स से बातचीत की है। ये लोग ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से जुड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर से मुलाकात की है। ये लोग सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है।

पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर की गेमर्स से चर्चा

Latest Videos

प्रधानमंत्री मोदी ने गेमर्स से कई विषयों पर चर्चा की हैं। इनमें गेमिंग इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों, गेमिंग-गैंबलिंग में अंतर और इससे जुड़े विषयों पर चर्चा की हैं। इस चर्चा का पूरा वीडियो 13 अप्रैल को अपलोड होगा।

जानिए उन गेमर्स के बारें…

अनिमेश अग्रवाल

अनिमेश अग्रवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया जानकारी दी है। वह 8bit_thug के नाम के हैंडल से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। यूट्यूब पर 10.5 लाख से ज्यादा उनके सब्सक्राइबर है। इंस्टाग्राम पर 83.7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

नमन माथुर

नमन माथुर सोशल मीडिया पर Mortal नाम के हैंडल से मौजूद है। उनके यूट्यूब पर 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। वह साल 2013 से सोशल मीडिया पर एक्टिव है।

मिथिलेश पाटणकर

मिथिलेश पाटणकर सोशल मीडिया पर mythpat नाम से हैं। यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर्स 1.46 करोड़ हैँ। उनके इंस्टाग्राम पर 34 लाख  से ज्यादा है। आपको बता दें कि मिथिलेश Intel Gaming के ब्रांड एंबेसडर हैं।

पायल धारे

पायल इंस्टाग्राम पर payalgamingg के नाम है। उनके इंस्टाग्राम पर 31 लाख फॉलोअर्स है। यूट्यूब पर उनके 36.9 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी से मिलने वाली एकमात्र महिला गेमर है।

अंशु बिष्ट

अंशु के इंस्टाग्राम पर 17 लाख फॉलोवर्स है। वहीं यूट्यूब पर 38 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट gamerfleetog के नाम से है।

गणेश गंगाधर

गणेश गंगाधर के इंस्टाग्राम पर 57.5 हजार है। साथ ही यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 1.5 लाख से ज्यादा है। इनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर skrossi के नाम से मौजूद है।

तीर्थ मेहता

तीर्थ मेहता ने साल 2018 में एशियन गेम्स के ई-स्पोर्ट्स डेमोंस्ट्रेशन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market