
POCO F7 5G Launch : मंगलवार, 24 जून को टेक लवर्स को एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। POCO अपनी मोस्ट अवेटेड 'F सीरीज' का अगला स्मार्टफोन POCO F7 5G भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पहले ही सोशल मीडिया और अपनी वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन से जुड़े कई बड़े फीचर्स की झलक दे दी थी। लेकिन अब जब लॉन्च का दिन आ चुका है, तो जानिए इस फोन में क्या खास है और क्यों इसे भारत का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन (India’s Largest Battery Phone) कह रहे हैं।
POCO F7 को खास बनाता है इसका सिलिकॉन-कॉर्बन (Silicon-Carbon) बैटरी पैक, जिसकी ताकत 7550mAh की है। कंपनी का दावा है कि ये भारत का अब तक का सबसे ज्यादा बैटरी कैपेसिटी वाला स्मार्टफोन होगा। जिसमें 90W की सुपर फास्ट चार्जिंग और 22.5W की रिवर्स चार्जिंग है।
POCO F7 में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और सेल्फी-वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसमें AI Smart Optimization और POCO का प्रोफेशनल ग्रेड इमेज प्रोसेसिंग सिस्टम AISP भी है, जो आपकी फोटो को लेवल अप कर देगा।
फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट है, जो एंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS 2.0 पर ऑपरेट करता है। गेमिंग हो या फिर 4K वीडियो एडिटिंग, परफॉर्मेंस बेहद कमाल का है।
POCO F7 में 6.83-इंच का शानदार AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स ब्राइटनेस और Corning Gorilla Glass 7 प्रोटेक्शन शामिल है। यह फोन ना सिर्फ परफॉर्मेंस बल्कि लुक्स में भी पूरी तरह प्रीमियम फील देता है।
ये फोन 3 वेरिएंट में आ सकता है, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज ऑप्शन में। जिसकी प्राइस 30,000 से लेकर 45,000 रुपए तक हो सकती है। शुरुआती ऑफर्स में बैंक डिस्काउंट भी मिल सकता है।
फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो सकती है। यह फ्लिपकार्ट या पोको की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 2,000 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है।