
Pressure cooker set price: प्रेशर कुकर के बिना खाना बनाना बहुत मुश्किल है। सब्जी-दाल बनाने के साथ कुछ भी जल्दी पकाना है तो अक्सर कुकर का सहारा लिया जाता है। यदि आप भी नया कुकर खरीदना चाहते लेकिन बजट अभी एलाऊ नहीं कर रहा है तो फ्लिपकार्ट देख सकते हैं। यहां पर एक नहीं बल्कि दो से तीन कुकर सेट ऑफर्स में उपलब्ध हैं, जिन्हें चुनकर पैसे की बचत के साथ किचन को स्टाइलिश बनाया जा सकता है। ऐसे में हम आपके लिए ब्रांडेड कंपनियों की डील्स लेकर लाए हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं।
पिजन कंपनी का ये प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट पर 31% डिस्काउंट के साथ 1,649 में उपलब्ध है। जबकि असल प्राइस 2,395 रुपए है। अगर आप इसे खरीदते हैं तो यहां 5 लीटर, 3 लीटर और 2 लीटर का एल्यूमिनियम कुकर सेट मिलेगा, जिसे जरूरत के हिसाब से चुना जा सकता है। यहां पर मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट पर 5 साल की वारंटी है।
ये भी पढ़ें- Milton Lunch Box पर भारी छूट, ऑफिस और स्कूल के लिए Amazon दे रहा बेस्ट डील !
बजाज देश की जानी-मानी कंपनी है। इस वक्त फ्लिपकार्ट पर ये प्रेशर कुकर 4,070 रुपए की असल कीमत की बजाय 53% ऑफर के साथ 1,899 रुपए में लिस्टेड है। फ्लिपकार्ट यूजर्स ने इसे 4.2 स्टार की रेटिंग दी है। खासियत की बात करें तो ये पूरी तरह से एल्यूनिमियम मटेरियल और एक साल की वारंटी के साथ आता है।
ये भी पढ़ें- Maharaja Mixer Grinder अब आधी कीमत पर, फ्लिपकार्ट दे रहा ये धांसू ऑफर
बटरफ्लाई कंपनी का प्रेशर कुकर सेट 57% डिस्काउंट के साथ 1,099 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 2,590 रुपए है। यदि आप एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो 12 महीने के लिए 100 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से EMI विकल्प ले सकते हैं। यहां पर भी आपको 3 और 3 लीटर का कुकर सेट मिलेगा। यदि आप छोटी फैमिली में रहते हैं तो इसे चुन सकते हैं।
वैसे तो हर कंपनी प्रेशर कुकर के लिए अलग-अलग दावा करती हैं। हालांकि भरोसेमंद और लंबी वैधता के लिए Prestige और Hawkins को चुनना पसंद करते हैं। इसके अलावा बजट फ्रेंडली के लिए Pigeon और Butterfly के कुकर बढ़िया माने जाते हैं।
प्रेशर कुकर के दाम फीचर्स और कंपनी पर निर्भर करते हैं। हालांकि, तीन लीटर कुकर की कीमत 700 रुपए से शुरू होकर 2000 रुपए तक जाती है।
स्टील और एल्यूमीनियम की अपनी अलग-अलग खासियत होती है। यदि आप टिकाऊ और लंबे समय के लिए इंडक्शन कंपैटिबल प्रेशर कुकर चुन रहे हैं तो स्टील चुन सकते हैं, ये थोड़े महंगे होते हैं। वहीं, कम बजट में हल्का और जल्दी काम करने वाले कुकर की तलाश है तो एल्यूमिनियम अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली की गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।