Flipkart पर छूट का तूफान, तीन साइज के कुकर Combo पर धमाकेदार ऑफर !

Published : Aug 20, 2025, 06:21 PM IST
pressure cooker price

सार

Pressure cooker set of 3: स्टाइलिश और बजट फ्रेंडली प्रेशर कुकर सेट की तलाश है? फ्लिपकार्ट ऑफर्स पर पिजन, बजाज और बटरफ्लाई ब्रांड्स के कुकर सेट 50% डिस्काउंट पउपलब्ध। जानिए 2L, 3L और 5L प्रेशर कुकर कॉम्बो के दाम।  

Pressure cooker set price: प्रेशर कुकर के बिना खाना बनाना बहुत मुश्किल है। सब्जी-दाल बनाने के साथ कुछ भी जल्दी पकाना है तो अक्सर कुकर का सहारा लिया जाता है। यदि आप भी नया कुकर खरीदना चाहते लेकिन बजट अभी एलाऊ नहीं कर रहा है तो फ्लिपकार्ट देख सकते हैं। यहां पर एक नहीं बल्कि दो से तीन कुकर सेट ऑफर्स में उपलब्ध हैं, जिन्हें चुनकर पैसे की बचत के साथ किचन को स्टाइलिश बनाया जा सकता है। ऐसे में हम आपके लिए ब्रांडेड कंपनियों की डील्स लेकर लाए हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं।

Pigeon Lid Pressure Cooker Set Price

पिजन कंपनी का ये प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट पर 31% डिस्काउंट के साथ 1,649 में उपलब्ध है। जबकि असल प्राइस 2,395 रुपए है। अगर आप इसे खरीदते हैं तो यहां 5 लीटर, 3 लीटर और 2 लीटर का एल्यूमिनियम कुकर सेट मिलेगा, जिसे जरूरत के हिसाब से चुना जा सकता है। यहां पर मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट पर 5 साल की वारंटी है।

ये भी पढ़ें- Milton Lunch Box पर भारी छूट, ऑफिस और स्कूल के लिए Amazon दे रहा बेस्ट डील !

Bajaj Pressure Cooker

बजाज देश की जानी-मानी कंपनी है। इस वक्त फ्लिपकार्ट पर ये प्रेशर कुकर 4,070 रुपए की असल कीमत की बजाय 53% ऑफर के साथ 1,899 रुपए में लिस्टेड है। फ्लिपकार्ट यूजर्स ने इसे 4.2 स्टार की रेटिंग दी है। खासियत की बात करें तो ये पूरी तरह से एल्यूनिमियम मटेरियल और एक साल की वारंटी के साथ आता है।

ये भी पढ़ें- Maharaja Mixer Grinder अब आधी कीमत पर, फ्लिपकार्ट दे रहा ये धांसू ऑफर

Butterfly Pressure Cooker Combo

बटरफ्लाई कंपनी का प्रेशर कुकर सेट 57% डिस्काउंट के साथ 1,099 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 2,590 रुपए है। यदि आप एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो 12 महीने के लिए 100 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से EMI विकल्प ले सकते हैं। यहां पर भी आपको 3 और 3 लीटर का कुकर सेट मिलेगा। यदि आप छोटी फैमिली में रहते हैं तो इसे चुन सकते हैं।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

किस कंपनी का प्रेशर कुकर सबसे अच्छा होता है?

वैसे तो हर कंपनी प्रेशर कुकर के लिए अलग-अलग दावा करती हैं। हालांकि भरोसेमंद और लंबी वैधता के लिए Prestige और Hawkins को चुनना पसंद करते हैं। इसके अलावा बजट फ्रेंडली के लिए Pigeon और Butterfly के कुकर बढ़िया माने जाते हैं।

तीन लीटर प्रेशर कुकर कितने का है?

प्रेशर कुकर के दाम फीचर्स और कंपनी पर निर्भर करते हैं। हालांकि, तीन लीटर कुकर की कीमत 700 रुपए से शुरू होकर 2000 रुपए तक जाती है।

स्टील और एल्यूमीनियम में कौन सा प्रेशर कुकर अच्छा होता है?

स्टील और एल्यूमीनियम की अपनी अलग-अलग खासियत होती है। यदि आप टिकाऊ और लंबे समय के लिए इंडक्शन कंपैटिबल प्रेशर कुकर चुन रहे हैं तो स्टील चुन सकते हैं, ये थोड़े महंगे होते हैं। वहीं, कम बजट में हल्का और जल्दी काम करने वाले कुकर की तलाश है तो एल्यूमिनियम अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली की गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच