
गैस-चूल्हा खरीदना और उसका रखरखाव करना हर किसी के बस में नहीं है। आजकल स्कूल-कॉलेज और हॉस्टेल में रहने वाले बच्चे इंडक्शन (Induction Chule) का इस्तेमाल करते हैं। जिसे जलाने के लिए LPG सिलेंडर नहीं बल्कि बिजली लगती है। खास बात है, इसमें खाना भी जल्दी बनता है और गैस के मुकाबले सुरक्षित भी माना जाता है। ऐसे में आप भी इंडेक्शन लेना चाह रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कौन सी कंपनी का खरीदें तो ये बढ़िया मौका है। दरअसल, इन दिनों Flipkart पर Prestige Induction पर कई ऑफर मिल रहे हैं। जिन्हें चुना जा सकता है। तो चलिए जानते हैं,उनके बारे में।
1200 वॉट का ये इंडेक्शन 46% ऑफ पर 1599 रुपए में खरीदें। बैंक ऑफर के साथ ये कीमत और भी कम हो सकती है। ग्लास बॉडी मेटेरियल पर बना है। कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग पुश बटन दिये गए हैं। टाइमर और डिजिटल डिस्प्ले भी है। जहां से कुकिंग टाइमिंग देखी जा सकती है। इसमें आप प्रेशर कुक, करी, पानी, सूप, दूध गरमाने के साथ, रोटी और डोसा बना सकती है। ये एक साल की वारंटी संग आता है।
1,745 रुपए में 1600 वॉट का शानदार इंडक्शन मिल रहा है। ये ब्लैक कलर में आता है। जो प्रीमियम लुक देगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें पुश बटकन संग प्री सेट टाइमर ऑप्शन मिल सकती है। साथ ही डिजिटल डिस्प्ले,फास्ट हिटिंग और पॉवर इंडीकेटर मिलेगा।
₹2,695 की कीमत में आने वाला ये इंडक्शन 29% ऑफर संग आप 1,890 रुपए में खरीदें। फीचर्स की बात करें तो ये एंटी-मैग्नेटिक वॉल, टाइमरव विद यूजर, ऑटोमैटिक, वोल्टेज रेगुलेटर, 1200 वॉट पॉवर, पॉवर सेवर टेक्नोलॉजी, एक साल की वारंटी भी आती है।
ऑनलाइन साइट्स पर अधिकतर लोग Prestige, Philips, Hevelles,Eyebell कंपनी के Induction Cooktop खरीदना पसंद करते हैं।
चूंकि इंडक्शन चूल्हा बिजली चलता है। ऐसे में ये सवाल उठना भी लाजमी है। दावा किया जाता है, एक इंडक्शन एक घंटे में 1.5 से 2 मेगावॉट की बिजली की खपत करता है।
इंडक्शन लेते वक्त वॉट का ध्यान रखना चाहिए ताकि बिजली का बिल ज्यादा ना आए। चाहे तो 1100-2500 वॉट का चूल्हा खरीदें। ये घर के लिए बिल्कुल सही माना जाता है।
नोट- समय के साथ प्रोडक्ट के दाम घटते-बढ़ते रहते हैं। ऐसे में खरीदने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News