
Raksha Bandhan Gift: राखी का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। दुकानें सज चुकी हैं, बाजारों में भीड़ है। ऑनलाइन-ऑफलाइन बहन को तोहफा देने के लिए एक से बढ़कर एक चीज मिल जाएंगी। अगर आपका भाई भी रक्षाबंधन (raksha bandhan 2025) के मौके पर कुछ भी पकड़ा देता है, तो इस बार स्मार्ट तरीका अपनाते हुए आप भैया को हजारों को चूना लगा सकती हैं। कोई भी गिफ्ट लेने की बजाय भाई से एक साल के लिए रिचार्ज (One Year Recharge Plan) का तोहफा मांगे। ऐसे में यहां देखें एयरटेल, जियो और VI के प्लान, जो वन ईयर वैलिडिटी के साथ आते हैं।
जियो यूजर हैं तो भाई से एक साल के लिए जियो रिचार्ज करवा सकती हैं। इस प्लान की कीमत 3599 रुपए है, जो बहुत सारे बेनिफिट के साथ आता है।
खासियत-
अगर आप डेटा के साथ OTT का मजा चाहती हैं, तो इस रिचार्ज प्लान को चुन सकती हैं। यहां पर आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे।
खासियत-
ये भी पढ़ें- Rakhi Gift: बहन के लिए स्टाइलिश घड़ी ₹500 से कम में? जानें बेस्ट Amazon डील्स
एयरटेल यूजर हैं, तो इस पैक चुन सकते हैं। यहां पर डेली डेटा के अलावा 5G डेटा और Perplexity सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
खासियत-
ये भी पढ़ें- Rakhi Gift Ideas 2025: ₹200 में भाई को दें ये खास गिफ्ट, देखें मीशो की बेस्ट डील्स
अगर आप ओटीटी लवर हैं और मूवी-शो देखना पसंद करती हैं, डेटा के साथ मनोरंजन का मजा देने वाले इस पैक को चुन सकती हैं।
खासियत-
जो लोग वोडाफोन-आइडिया (VI) सिम यूज करते हैं। उन्हें भी परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। VI भी एक साल के कई रिचार्ज ऑफर करतीा है, तो डेटा और एंटरटेनमेंट का डोज देंगे।