Rakhi Gifts: एक बार में खाली होगी भैया की जेब, चाकलेट छोड़ मांगे रिचार्ज का तोहफा

Published : Aug 01, 2025, 06:05 PM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 06:06 PM IST
rakhi gift ideeas one year recharge plans

सार

Raksha Bandhan Gift Ideas: इस राखी भाई से गैजेट-कपड़ों से हटकर रिचार्ज का तोहफा मांगे, जो सालभर डेटा के साथ मनोरंजन का मजा देंगा यहां देखें Jio-Airtel और VI के प्लान्स। 

Raksha Bandhan Gift for Sister: रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। बाजार और राखियों की दुकानें सज चुकी हैं। अक्सर भाई तोहफा देने के नाम पर कुछ भी थमा देते हैं, क्यों ना इस बार स्मार्ट गिफ्ट की मांग की जाए। गिफ्ट हैंपर, कपड़े या फिर गैजेट लेने की बजाय आप भाई से रिचार्ज का तोहफा मांग सकती हैं। हम आपको Airtel, Jio और Vi के ऐसे अनलिमिटेड पैक्स के बारे में बताएंगे, जो एक साल की वैधता के साथ आते हैं। आप इसे गिफ्ट के तौर पर चुनकर हजारों रुपए की बचत कर सकती हैं, तो चलिए जानते हैं कि इन पैक्स के बारे में विस्तार से।

1 साल वाले रिचार्ज प्लान लिस्ट (1 Year Recharge Plan List)

भारत में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में एयरटेल, जियो से लेकर वोडाफोन-आइडिया एक साल के लिए कई पैक्स ऑफर करते हैं, जिन्हें पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है।

365 Days Jio Recharge Plan

जियो की सिम इस्तेमाल करती हैं, तो 3,999 वाला पैक चुनें। ये डेली डेटा,कॉलिंग और मनोरंजन से जुड़ी सारी जरूरतों को पूरा करता है।

खासियत-

  • पैक की कीमत 3,999 रुपए
  • प्लान की वैधता 365 
  • दिन हर दिन 2.5GB डेटा
  • टोटल 912.5GB डेटा
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉल 
  • पर डे 100 SMS 
  • 90 दिनों के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन
  • 50GB जियो क्लाउड स्टोरेज

ये भी पढ़ें- Friendship Day Gifts: पैसे कम लेकिन दिल बड़ा ! Flipkart से 500 रुपए में खरीदें बढ़िया तोहफा

One Year Airtel Plan Details

यदि आप एयरटेल यूजर हैं, तो 3,5999 रुपए वाला रिचार्ज पैक एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये प्लान डेटा, कॉलिंग का लाभ देता है।

खासियत-

  • पैक की कीमत 3,599 रुपए 
  • 365 दिनों की वैधता 
  • पर डे 2GB हाई स्पीड डेटा 
  • अनलिमिटेड कॉल्स का मजा
  •  100 SMS पर डे
  •  5G अनलिमिटेड डेटा (ये आपके क्षेत्र पर निर्भर करता है) 
  • टोटल 730 GB डेटा 
  • Airtel Thanks और Wynk Music सब्सक्रिप्शन

ये भी पढ़ें- 5G फोन खरीदना हुआ आसान ! Flipkart पर 15,000 में मिल रहे ये Smartphones

VI Recharge Plans

3,799 रुपए में आने वाला वोडाफोन-आइडिया का ये रिचार्ज प्लान बहुत पसंद किया जाता है, जो डेटा,कॉलिंग के साथ OTT जरूरतों को पूरा करने में कमी नहीं रखेगा। 

खासियत-

  • पैक की कीमत 3,799 रुपए
  • अनलिमिटेड कॉल्स का मजा 
  • हर रोज 2GB डेटा
  •  365 दिनों की वैधता 
  • Amazon Prime subscription 
  • रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा
  •  वीकेंड डेटा रोलओवर
  • हर महीने 2GB डेटा बैकअप ऑप्शन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स