Friendship Day Gifts: पैसे कम लेकिन दिल बड़ा ! Flipkart से 500 रुपए में खरीदें बढ़िया तोहफा

Published : Aug 01, 2025, 05:08 PM IST
Friendship day gift under 500

सार

Gift for Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे 2025 के लिए 500 रुपए के अंदर फ्लिपकार्ट से खरीदें स्टाइलिश और बेहतरीन गिफ्ट, जो आपकी गर्ल बेस्टी को खूब पसंद आएंगे।

Friendship Day Gift for Girl Best Friend: हर साल फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस बार दोस्ती का स्पेशल डे 3 अगस्त को मनाया जाएगा। अगर आप भी अपनी बेस्टफ्रेंड को तोहफा देना चाह रहे हैं, लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो Flipkart से इस मुश्किल को भी आसान बना दिया है। इस वक्त 500 रुपए के अंदर फ्लिपकार्ट से एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और मीनिंगफुल गिफ्ट ऑफर कर रहा है। ये गिफ्ट्स आपकी दोस्त को पसंद भी आएंगे और मौके पर आपकी इज्जत भी बनाए रखेंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर आप अपनी फ्रेंड को क्या तोहफा दे सकते हैं।

ME&YOU Cushion Gift Set

आजकल युवा जनरेशन के बीच कुशन गिफ्ट सेट बहुत पॉपुलर है। ये स्पेशल डिजाइन के साथ आता है। Flipkart से आप इसे 1299 रुपए की असल कीमत की बजाय 62 प्रतिशत ऑफ के साथ 492 रुपए में खरीद सकते हैं। इस गिफ्ट सेट में कुशन के साथ मग भी मिलेगा। आप चाहें तो कोई स्पेशल मैसेज के साथ इसे गिफ्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Rakhi Gifts: दूर से दिखेगा भाई का स्वैग ! रक्षाबंधन पर 1 हजार में खरीदें Men's Watch

Natali Traders Greeting Card

बचपन में ग्रीटिंग कार्ड का एक अलग चलन था, लेकिन अब ये ट्रेंड कहीं खो सा गया है। पुरानी यादों को ताजा करते हुए आप भी दोस्त के लिए ग्रीटिंग कार्ड खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर ये प्रोडक्ट कार्ड+टेडीबियर के साथ आता है। कीमत की बात करें, तो इसे 649 रुपए की बजाय 37 प्रतिशत ऑफर के साथ 403 रुपए में ऑर्डर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- iPhone 16E पर सीधे बचेंगे 11 हजार ! Amazon Freedom Festival दे रहा तगड़ा ऑफर, देखें डिटेल

Saugat Traders Soft Toy, Artificial Flower, Greeting Card Gift Set

लोगों को गिफ्ट हैंपर और सेट बहुत पसंद आ रहे हैं। ये दिखने में अट्रैक्टिव लगते हैं। आप भी महफिल में दोस्त को खुश करते हुए इसे चुन सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर आर्टिफिशियल फ्लावर, सॉफ्ट टॉय और ग्रीटिंग कार्ड के साथ आने वाला ये तोहफा मात्र 492 में खरीदा जा सकता है।

Sunbeet Artificial Flower Gift Set

कॉम्बो, टेडी बियर और मग से हटकर कुछ चाहिए तो आर्टिफिशियल फ्लावर सेट बढ़िया रहेगा। यह घर की सुंदरता में चार चांद लगाएगा। वैसे तो इसकी कीमत 1,599 रुपए है, हालांकि आप 69 फीसदी छूट के साथ केवल 486 रुपए में खरीद सकते हैं।

नोट- नोट- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी जरूर चेक करें।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स