
Rapido Food Delivery App: रैपिडो का नाम आजकल बच्चा-बच्चा जानता है। बाइक-टैक्सी और कार एग्रीगेटर के तौर पर इस कंपनी ने ओला-उबर को कड़ी टक्कर दी है। अब व्हीकल की दुनिया से निकलकर रैपिडो फूड डिलीवरी तक पहुंच गया है। हाल ही कंपनी ने Ownly नामक एप लॉन्च किया है, जो दावा करता है कि यहां पर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के ऑफलाइन रेस्टोरेंट की तरह खाना मिलेगा। इतना ही नहीं, अंडे और चावल जैसे आइटम के दाम 100 रुपए से कम रख जाएंगे। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, अभी ये सर्विस केवल बेंगलुरु के कुछ इलाकों में उपलब्ध है।
देश में ऑनलाइन फूड डिलीवरी के तौर पर स्विगी-जोमैटो सबसे बड़ी कंपनियां है। ऐसे में रेपिडो का नया एप इनके लिए टेंशन खड़ी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Ownly का मेन फोकस किफायती मील लोगों तक पहुंचाना है। यहां पर कम से कम चार तरह के मील 150 रुपए या उससे कम में मिलेंगे। वहीं, कंपनी का कहना है कि ये प्राइस स्विगी-जोमैटो के मुकाबले 15 फीसदी तक कम होगा। साथ ही ग्राहकों और रेस्टोरेंट से कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा,उन्हें तय शुल्क ही देना होगा।
ये भी पढ़ें- अडानी डिजिटल लैब्स की नई पहल: एयरपोर्ट जर्नी अब होगी ज्यादा आसान और स्मार्ट
रिपोर्ट के अनुसार, 100 रुपए से ज्यादा खाना ऑर्डर करने पर 25 रुपए डिलीवरी चार्ज, 100 रुपए से कम के और 4 किलोमीटर की अंदर पर 20 रुपए चार्ज देने पड़ सकते हैं। इसके अलावा कोई प्लेटफॉर्म, पैकेजिंग और अन्य तरह की फीस ग्राहकों को नहीं देनी होगी।
ये भी पढ़ें- Jio का नया वार ! Airtel के ₹199 पैक को टक्कर देने आया धमाकेदार प्लान
रैपिडो को एक नहीं बल्कि तीन लोगों ने मिलकर शुरू किया था। अरविंद सांका, पवन गुंटुपल्ली और एस आर ऋषिकेश कंपनी के को-फाउंडर हैं।
रैपिडो देश की बड़ी कंपनियों में शामिल है, जो करोड़ों ग्राहकों को सेवाएं दे रही हैं। Tracxn की रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी की मार्केट कैप वैल्यू 9,350 करोड़ रुपए है।