
Realme 15T 5G Launch Date: भारतीय स्मार्टफोन बाजार की जानी-मानी कंपनी रियलमी 15T नाम का नया फोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने फोन इवेंट डेट को कंफर्म करते हुए कहा ये मोबाइल realme 15 और realme 15 pro सीरीज का हिस्सा होगा। अपकमिंग फोन दमदार 7000mAH की बैटरी संग आएगा, इसके अलावा इसमें ऐसे कई फीचर्स मिलेंगे जो इसे अन्य फोन के मुकाबले खास बनाएंगे। लॉन्चिंग इवेंट 2 सितंबर को रियल मी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फोन अभी तक की सबसे बड़ी बैटरी के आने के बाद भी लाइटवेट होगा। इस फोन की मोटाई 7.79MM तक हो सकती है। इतना ही नहीं ये फोन 217 ग्राम के Redmi 15 को टक्कर देगा।
ये भी पढ़ें- iPhone 16 और Google Pixel 10 Pro XL? जानें कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट
मिड रेंज में आने वाला ये फोन बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ पेश किया जा सकता है। उम्मीद है कि रियलमी अपने इस स्मार्टफोन में 50MP के फ्रंट और बैक कैमरे के साथ पेश कर सकता है। इतना ही नहीं यहां पर 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिए जाने की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें- iPhone 16 की कीमत धड़ाम ! फ्लिपकार्ट-अमेजन पर देखें धमाकेदार ऑफर
ये स्मार्टफोन ज्यादा बड़ी डिस्प्ले के साथ नहीं आएगा। इसमें 6.57 इंच स्क्रीन विद 120HZ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
रियलमी में 15T 5G में 14T मॉडल में इस्तेमाल किए गए Dimensity 6300 से अपग्रेडेड MediaTek Dimensity 6400 Max प्रोसेसर दिया जा सकता है। ये यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का काम करेगा। इसके अलावा ये स्मार्टफोन 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 3 बड़े 0S अपडेट के साथ आएगा। अन्य खासियतों की बात करें तो फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है।
ये स्मार्टफोन मिड रेंज में पेश किया जाएगा। जहां 8GB+128GB वेरिएंट को 20,999 रुपए में तो 256GB वेरिएंट को 22,999 रुपए की कीमत पर उतारा जा सकता है। इसके अलावा 12GB+256GB वाले फोन की कीमत 24,999 रुपए हो सकती है।