
Heater for room: देश के ज्यादातर राज्यों में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है। आप भी कमरे के लिए हीटर तलाश रहे हैं लेकिन 1000 रु से ज्यादा का बजट नहीं है तो परेशान होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। आज हम आपके लिए ऑनलाइन मौजूद ऐसे विकल्प लेकर आए हैं, जो नवंबर-दिसंबर के महीने में मई वाली गर्मी का एहसास कराएंगे, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
लाइफ लॉन्ग कंपनी का 800 वाट वाला रूम हीटर अमेजन पर 50% डिस्काउंट के साथ 999रु में लिस्टेड है, जबकि रियल प्राइस 2,000रु है। ये हीटर 2 पावर सेटिंग, दो अलग-अलग रोड, 1.5 मीटर कोर्ड लेंथ और एक साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी संग आता है। कमरे को गर्म रखने के लिए इसे चुना जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अमेजन विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Sofa Set पर 83% तक डिस्काउंट, 15000रु में देखें सस्ती डील्स
Solimo कंपनी का रूम हीटर 56% डिस्काउंट-ऑफर संग ₹879 में खरीदा जा सकता है। पोर्टेबल डिजाइन के साथ आने वाला यह हीटर कहीं भी रख जाता है। ये 2000-10000 वाट संग आता है। इसके अलावा, आपको ISI सर्टिफाइड की सुविधा मिलती है। छोटे से मीडियम साइज रूम के लिए ये परफेक्ट विकल्प है।
ये भी पढ़ें- Car Air Purifier 67% तक डिस्काउंट पर, 3K में देखें दमदार ऑफर
2,490रु की कीमत पर आने वाला Orient कंपनी का रूम हीटर 56% ऑफर संग ₹1,099 में लिस्टेड है। ये 800वाट संग आता है, जो बिजली की बचत करेगा। कूल टच बॉडी, टिप ओवर प्रोटक्शन, दो हीटिंग रॉड संग 1 साल की वारंटी इसे और भी खास बनाता है।
बेसिक फीचर्स के साथ आने वाला रूम हीटर 800-1000रु में खरीदा जा सकता है। वहीं, जबकि क्वालिटी क्वार्टेज हीटर 1500-2500रु तक मिल जाएंगे।
छोटे कमरों के लिए क्वार्टेज और ब्लोअर हीटर अच्छा रहता है। वहीं, आप बच्चों के लिए ऑयल फील्ड हीटर चुन सकते हैं, हालांकि ये थोड़े महंगे होते हैं।
ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये हवा को सुखाता है। ऐसे में रातभर इसे चलाना नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप हीटर चला भी रहे हैं तो रूम में वेंटिलेशन रखें और कमरे को पूरी तरह के बंद न करें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।