Car air purifier under 3000: दिल्ली के दम घोंटू हवा के बीच रोज बाहर जाते हैं तो कार के लिए अभी 3000रु में देखें एयर प्यूरीफायर, जो हवा शुद्ध करने के साथ सेहत का भी ख्याल रखेंगे।
Best car air purifier: सर्दियों के साथ भारत के कई राज्य भीषण प्रदूषण की चपेट में आ जाते हैं। राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद जैसे शहरों में भी धुंध छाई हुई है। घर पर लेने वाले लोगों के लिए होम एयर प्यूरीफायर काम करता है लेकिन जिन्हें हर रोज काम के सिलसिले में बाहर जाना होता है उनके लिए ये पॉल्यूशन जहर से कम नहीं है। ऐसे में अक्सर आप भी कार से सफर करते हैं, तीन हजार रुपए की रेंज में देखें बेस्ट कार एयर प्यूरीफायर, जो हवा को शुद्ध रखने में मदद करेगा।
Air Purifier for Car

ब्लैक कलर में आने वाला Reffair AX30 एयर प्यूरीफायर कार के लिए खरीदा जा सकता है। 4,200रुपए की प्राइस रेंज में आने वाला ये प्रोडक्ट अमेजन पर 44% डिस्काउंट ऑफर के साथ 2,455रुपए में लिस्टेड है। इसे आप काले या सफेद रंग के विकल्प में चुन सकते हैं। खासियत की बात करें, तो HEPA फिल्टर विद एक्टीवेटेड कार्बन, थ्री टाइप स्पीड मोड, हैंड कंट्रोल टच, 360 डिग्री एयर इनटेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आप ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Cabin Air filter Change DIY: नहीं होगा हजारों खर्च, 500 रु के अंदर खुद ही बदलें कैबिन फिल्टर
Car Air Purifier Price

GOODAIR कंपनी का प्योर ब्लैक कलर में आने वाला ये कार प्यूरीफायर अमेजन पर ₹2,499 में लिस्टेड है। इसे ग्राहकों ने 4.0 स्टार रेटिंग दी है। ये प्रोडक्ट एक्टीवेटेडन कार्बन टेक्नोलॉजी, 24\7 एयर प्रोटक्शन, सर्टिफाइड तो अब्जॉर्ब टॉक्सिक गैस और हैंडक्राफ्ट डिजाइन संग आता है। आप इसे काले रंग के अलावा, ग्रीन, ग्रे और कॉफी कलर में भी खरीद सकते हैं। ज्यादा डिटेल इंफॉर्मेशन लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में घुट रहा दम? ₹5000 में देखें टॉप Air Purifier
Portable Car Air Purifier

₹7,499 की प्राइस रेंज पर आने वाला ये कार एयर प्यूरीफायर 67% के भारी डिस्काउंट के साथ अमेजन पर ₹2,495 में उपलब्ध है। अगर आप एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो 121 रुपए के हिसाब से No Cost EMI का विकल्प देखें। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर ये कीमत और भी कम हो सकती है। इसमें, नेगेटिव आयन टेक्नोलॉजी, ओजोन प्यूरीफिकेशन, एरोमाथेरेपी के साथ USB रिचार्जेबल केबल की सुविधा दी गई है। व्हाइट कलर में आने वाला ये प्यूरी फायर कार के अलावा घर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
कार एयर प्यूरीफायर क्या होता है
एयर प्यूरीफायर एक मशीन होती है, जो हवा में मौजूद धूल, कण, बदबू, बैक्टीरिया को फिल्टर कर हवा साफ करता है। इसे अक्सर सांस या फिर अस्थमा रोगी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन प्रदूषण के कारण आम लोग भी इसे खरीद रहे हैं।
एयर प्यूरीफायर कैसे काम करता है?
प्यूरीफायर कार की हवा को अंदर खींचता है और फिल्टरनेशन के माध्यम से इसे साफ करता है। इस दौरान हवा में मौजूद कण, बैक्टीरिया अंदर सतह पर बैठ जाते हैं और साफ हवा बाहर छोड़ी जाती है। HEPA फिल्टर छोटे से छोटे कण को पकड़ लेता है, जबकि कार्बन फिल्टर बदबू हटाता है।
कार एयर प्यूरीफायर की कीमत कितनी है?
Car Air Purifier की कीमत क्वालिटी और फीचर्स पर निर्भर करती है। आप 1500रु से लेकर 15000 रु तक इसे खरीद सकते हैं।
