
सैमसंग एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार है। कंपनी 9 जुलाई को मोस्ट अवटेडे स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इसके लिए इवेंट इनवेटेशन भी भेज दिये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन का नाम Samsung Galaxy Z Flip 7 FE है। जो Z सीरीज का हिस्सा होगा। इससे पहले Galaxy Z Fold 7-Glaxaly z Flip 7 फोन लॉन्च किये जा चुके हैं। ऐसे में फोल्डेबल फोन का इंतजार हर कोई कर रहा है।
बीते कुछ सालों में सैमसंग के प्रीमियम फोन की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में ग्राहकों को लग्जरी फील देने के लिए नया फोन लॉन्च किया जा रहा है। आप महंगा फोन चाहते हैं लेकिन रॉयल लुक चाहिए तो ये अच्छी च्वाइज बन सकता है। दावा किया जा रहा है, Samsung Galaxy Z Flip 7 FE में पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ ऐसे फीचर भी दिये जाएंगे, जो हर किसी को पसंद आएगा। जिन लोगों को लग्जरी फोन पसंद आते हैं। वह इसे चुन सकेंगे।
इसमें 6.7इंच की मेगा स्क्रीन देखने को मिलेगी। साथ में बाहर की ओर 3.5 इंच का कवर डिस्प्ले भी होगा। जहां पर नोटिफिकेशन, कैमरा, विजेट्स बिना फोन खोले आराम से देखा जा सकता है।
ये पैफोन क्लासिक क्लैमशैल फोल्ड पैटर्न पर रहेगा। बता दें, ये डिजाइन Flip सीरीज की सिग्नेचर डिजाइन है। जो स्टाइलिश+कॉम्पेक्ट फॉर्म का कॉम्बो है। यदि आप प्रीमियम फोन में बेहतरीन डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इसे विकल्प बनाएं।
इस फोन में 12mp का रियर कैमरा देखने को मिलेगा। जो ultra wide क्वालिटी संग आता है। साथ में 10mp का फ्रंट कैमरा मिलेगा। जो लोग फोटोग्राफी पसंद करते हैं। उनकी एक्सपेंटशन पर ये खरा उतर सकता है।
इस फोन में 3,700mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। भले ये दिखने में थोड़ी छोटी लग सकती है लेकिन Software Optimization संग पूरा दिन चलती है। साथ में 25W की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी जिससे फोन जल्दी चार्ज हो सकेगा।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News