जेब में फिट, लुक में हिट..आ रहा Samsung का सबसे पतला फोल्डेबल फोन

Published : Jun 30, 2025, 02:24 PM IST
Samsung Z Fold 7

सार

सैमसंग 9 जुलाई 2025 को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और Z फ्लिप 7 लॉन्च करने जा रहा है। लीक के मुताबिक, दोनों फोल्डेबल फोन में बेहतर डिजाइन, लाइट वेट, बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा।

Samsung Z Fold 7 Specifications Leak : सैमसंग एक बार फिर फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की दुनिया में बड़ा धमाका करने जा रहा है। कंपनी का अगला बड़ा इवेंट Galaxy Unpacked 9 जुलाई को तय किया गया है, जहां दो नए फोल्डेबल डिवाइस Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 लॉन्च होने की पूरे चांस हैं। इस लॉन्च से ठीक पहले, इन दोनों फोन्स से जुड़ी कुछ खास डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। इन लीक से साफ है कि सैमसंग इस बार डिजाइन से लेकर बैटरी तक में बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है।

Galaxy Z Fold 7: स्लीक डिजाइन और पावरफुल चिपसेट

लीक्स के अनुसार, गैलेक्सी Z Fold 7 में 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले और 8 इंच का बड़ा इंटरनल स्क्रीन दिया जाएगा। जब फोन बंद होगा तो ये सिर्फ 8.9mm का होगा और जब खोला जाएगा तो सिर्फ 4.2mm का, जो Fold सीरीज में अब तक का सबसे पतला मॉडल बनाता है। इस बार फोल्ड 7 में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलने की बात कही जा रही है, जो परफॉर्मेंस को फास्ट और पावर एफिशिएंट बना देगा। फोन का वेट करीब 215 ग्राम बताया जा रहा है, यानी Fold 6 की तुलना में भी काफी हल्का।

Galaxy Z Fold 7: कैसा होगा कैमरा

इस फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, जो 100 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू देगा। डिजाइन की बात करें तो इसमें एल्युमिनियम फ्रेम और ग्लास-सिरेमिक बैक पैनल होगा,जो फोन को प्रीमियम फील देगा।

Galaxy Z Flip 7 : छोटे साइज में बड़े अपग्रेड

Z Flip 7 की बात करें तो इस बार सैमसंग ने इसे और भी दमदार बनाने की तैयारी की है। लीक के अनुसार, फोन में 4.1 इंच का कवर डिस्प्ले और 6.9 इंच का इनर डिस्प्ले मिलेगा। फ्लिप 6 में ये डिस्प्ले 3.4 और 6.7 इंच के थे, यानी फ्लिप 7 में यूज़र्स को ज्यादा स्क्रीन एरिया मिलने की उम्मीद है। Flip 7 के दोनों डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा और ब्राइटनेस 2600 निट्स तक जा सकती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन एकदम क्लियर दिखेगी। सबसे बड़ी बात फ्लिप 6 में जहां 4000mAh की बैटरी थी, वहीं Flip 7 में 4300mAh की बैटरी दी जा सकती है। डिजाइन भी पहले से स्लिम होगी। फोल्ड करने पर इसकी मोटाई 13.7mm और अनफोल्ड करने पर 6.5mm रहेगी। वजन भी केवल 188 ग्राम बताया गया है।

कब और कहां होगा लॉन्च?

सैमसंग का Galaxy Unpacked इवेंट 9 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे होगा। इस दौरान न केवल Fold 7 और Flip 7 लॉन्च होंगे, बल्कि कंपनी की नई Galaxy Watch, TWS Earbuds और कुछ AI फीचर्स से लैस डिवाइस भी पेश किए जा सकते हैं। भारत में Samsung ने इन नए डिवाइसेज़ के लिए प्रे-रिजर्वेशन भी शुरू कर दिया है, यानी जो कस्टमर सबसे पहलेइस फोन को खरीदना चाहते हैं, वे अभी से स्लॉट बुकिंग स्टार्ट कर सकते हैं और कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी पा सकते हैं।

क्या कहता है ये लीक?

इन लीक के आधार पर यह साफ हो गया है कि सैमसंग इस बार सिर्फ हार्डवेयर ही नहीं, बल्कि डिजाइन, वजन, मोटाई और परफॉर्मेंस के मामले में भी बड़े चेंजेस करने जा रहा है। फोल्ड 7 अब तक का सबसे पतला और हल्का फोल्ड होगा, जबकि फ्लिप 7 में बड़ी बैटरी और बड़ा कवर डिस्प्ले यूजर्स को नई सुविधा देगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स