
Airtel Recharge Plan: हर महीने रिचार्ज के झंझट के छुटकारा पाना है तो अब काम और भी आसान हो गया है। आज हम आपको एयरटेल के 2025 में सबसे ट्रेडिंग 365 दिनों वाले पैक के बारे में बताएंगे। जो कई सारे बेनेफिट्स के साथ आते हैं। जिन्हें जरूरत के हिसाब से चुना जा सकता है।
डेटा के साथ फ्री ott का लाभ उठाना है तो ये प्लान बेस्ट है। इसमें हर रोज 2.5जीबी डेटा मिलता है। अगर क्षेत्र में फाइव जी नेटवर्क हैं तो अनलिमिटेड डेटा का यूज करें। जबकि देश में कई कही भी बिना किसी चार्ज के कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें 1 साल के लिए Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ में Free Hello Tune संग Airtel Xtereme का लुत्फ उठाएं।
अगर डेटा की जरूरत नहीं है कॉलिंग और SMS के लिए सालभर के लिए ये प्लान चुन सकते हैं। जहां पर अनलिमिटेड सुविधा के साथ सालभर के लिए 3600 SMS मिलेंगे। यदि आप अभी भी डेटा इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसे चुन सकते हैं। इसमें Free Hello Tunes के साथ Free National Roaming मिलती है। जो कॉल और मैसेज के लिए सेकेंडरी सिम रखते हैं। वो इसे चुन सकते हैं।
एयरटेल का ₹2249 प्रीपेड प्लान बेसिक डाटा + कॉलिंग के साथ आता है। इसमें भी 365 दिनों की वैलेडिटी मिलती है। जहां पर पूरे देश में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकती हैं। इसके अलावा सालभर के लिए 3600 sms मिलेंगे। यहां पर डेली तो नहीं हालांकि 30 जीबी कुल डेटा मिलता है। य
जो लोग अक्सर इंडिया और इंटरनेशनल टूर पर रहते हैं वो इसे चुन सकते हैं। 12 महीने की वैलेडिटी के साथ आने वाला इस पैक के तहत भारत में हर रोज 1.5 जीबी डेटा तो विदेश में 5 जीबी डेटा मिलता है। देश में आप अनिलिमिटेड कॉलिंग का मजा उठा सकते हैं, जबकि विदेश में कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलते हैं।
एयरटेल में एक साल के रिचार्ज के लिए 3999 से लेकर 1849 तक के पैक मिल जाएंगे। जिन्हें जरूरतों के हिसाब से चुना जा सकता है।
एक साल के लिए एयरटेल कई सारे रिचार्ज पैक ऑफर करता है। जहां पर जरूरतों और डेटा के हिसाब से इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा उठा सकते हैं।
अगर एयरटेल यूजर हैं तो एक साल वाले में सबसे बेहतरीन 4000 रुपए वाला रिचार्ज है। जो नेशनल और इंटरनेशनल दोनों के लिए परफेक्ट है। इसके अलावा चाहे तो 2249 वाला रिचार्ज चुनें। ये बेसिक डेटा और कॉल के साथ आता है।