Alert ! इस नंबर से आए कॉल तो मत उठाना, वरना पड़ जाएगा पछताना, Trai की चेतावनी

Published : Jun 01, 2024, 01:40 PM IST
Unknown calls Trai

सार

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने मोबाइल फोन यूजर्स को चेतावनी दी है। अब स्कैमर्स यूजर्स को ट्राई के नाम कॉल कर नंबर बंद करने की धमकी देते है। ऐसे में TRAI ने सावधान रहने के लिए कहा है। 

टेक डेस्क. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने मोबाइल फोन यूजर्स को फ्रॉड कॉल्स को लेकर चेतावनी जारी की है। स्कैमर्स कथित तौर पर यूजर्स को कॉल कर उनका मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी दे रहे हैं। TRAI ने स्पष्ट किया कि मोबाइल नंबर को ब्लॉक या डिस्कनेक्ट करने के लिए जिम्मेदार नहीं है।

TRAI ने दी यूजर्स को चेतावनी

TRAI ने यूजर्स को फ्रॉड के मामलों से जुड़ा चेतावनी संदेश भेजा है। इसमें उन्होंने कहा कि विभाग(TRAI) की ओर से आपके मोबाइल को डिस्कनेक्ट करने की धमकी देने वाले किसी भी कॉल को डिस्कनेक्ट करें। हम इस तरह का कॉल नहीं कर रहे हैं। वहीं, इसकी शिकायत आपके मोबाइल ऑपरेटर की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर करें।

ऐसे करें फ्रॉड कॉल की शिकायत

  • दूरसंचार विभाग ने यूजर्स से अनुरोध किया है कि www.sanchaarsaathi.gov.in की चक्षु सुविधा पर शिकायत जरूर करें।
  • इसके अलावा, आप साइबर क्राइम या वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, वे साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1920 या www.cybercrime.gov.in पर इस तरह की घटनाओं की रिपोर्ट कर सकते है।

ऐसे बचे फ्रॉड कॉल से

  • किसी अनजान नंबर के कॉलर ID पर दिखाए नाम या नंबर पर पूरी तरह भरोसा न करें।
  • स्कैमर्स अक्सर आपको जल्दी फैसला लेने के लिए दबाव बनाने की कोशिश करते है, इससे बचें।
  • कभी भी फोन पर अपना सोशल सिक्योरिटी नंबर, बैंक खाता विवरण या पासवर्ड जैसी पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर न करें।

यह भी पढ़ें…

Google की सर्चिंग में AI जनरेटेड रिजल्ट से है परेशान, इस ट्रिक से पाए छुटकारा

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स