गूगल सर्च में भी कुछ देखते है, तो AI जनरेटेड कंटेंट दिखते है। हालांकि, इसका कारण गूगल के AI ओवरव्यू फीचर के कारण हो रहा है। ये फीचर यूजर्स को जनरेटर AI-पावर्ड रिजल्ट देता है। जानिए इससे कैसे छुटकारा पा सकते है।
टेक डेस्क. बीते कुछ सालों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल हर क्षेत्र में हुआ है। ऐसे में सर्चिंग से लेकर राइटिंग तक AI का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां तक आप गूगल सर्च में भी कुछ देखते है, तो AI जनरेटेड कंटेंट दिखते है। हालांकि, इसका कारण गूगल के AI ओवरव्यू फीचर के कारण हो रहा है। ये फीचर यूजर्स को जनरेटर AI-पावर्ड रिजल्ट देता है। अगर आप इससे परेशान है तो, आपको हम उससे मुक्ति पाने का तरीका बता रहे है।
जानें क्या है AI ओवरव्यू
गूगल के हाल ही में हुए Google I/O 2024 के दौरान AI ओवरव्यू नाम की नई सर्विस लॉन्च किया था। इसकी मदद से सर्च किए जा रहे टॉपिक के जेमिनी पावर्ड ओवरव्यू को पेश किया जाता है। लेकिन कई लोग इससे आए रिजल्ट पसंद नहीं आते है। ऐसे में उनके लिए हम इससे मुक्ति की तरीका लेकर आए है।
ऐसे हटाए AI ओवरव्यू रिजल्ट
अपनी सर्चिंग को करें कस्टमाइज
अपने ब्राउजर की सेटिंग को कस्टमाइज करने से एड्रेस बार अपने आप वेब फिल्टर खोल देगा। इसके लिए आपको अपने ब्राउजर में एक कस्टम साइट सर्च शॉर्टकट बनाना होगा।
यह भी पढ़ें…
IT कंपनियों में नौकरी से निकालने का नया तरीका, जानें क्या है साइलेंट छंटनी