Jio का जबरदस्त है नया प्लान, मुफ्त OTT पर देखें वेबसीरीज बिना रूकावट

Published : May 29, 2024, 05:29 PM ISTUpdated : May 29, 2024, 05:30 PM IST
Jio Recharge Plan

सार

जियो अपने यूजर्स के लिए नए प्लान लेकर आया है। इसमें 1 GBPS तक स्पीड भी मिल सकती है। जियो एयर फाइबर की ये सर्विस तीन वैलिडिटी में उपलब्ध है। इस प्लान में 100 जीबी डेटा के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

टेक डेस्क. मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो अपने यूजर्स के लिए नए नए प्लान लेकर आती है। कंपनी ने जियो एयर फाइबर यूजर्स के लिए नया प्लान लेकर आए है। अब जियो ने फिक्स-वायरलेस एक्सेस सर्विस शुरू की गई है। इसकी वैलिडिटी 3 महीने की मिल रही है। कंपनी ने यूजर्स के लिए इस सर्विस को अफोर्डेबल बनाने के लिए इस प्लान को शुरू किया है।

जानें Jio का नया प्लान

जियो एयर फाइबर की ये सर्विस तीन वैलिडिटी में उपलब्ध है। इसमें 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने की वैलिडिटी प्लान में मौजूद है। साथ ही इन प्लान की स्पीड भी अलग-अलग है। इसमें 30 MBPS से लेकर 1 GBPS प्लान मिल रहा है। खास बात ये है कि इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल जाएगा।

प्लान में मिल रहा OTT सब्सक्रिप्शन

जियो के इस प्लान में 100 जीबी डेटा के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा ऑल्ट बालाजी, सहित और OTT प्लेटफॉर्म शामिल है।

जानें इन प्लान की कीमत

इसमें एक प्लान 599 रुपए का है। वहीं, दूसरा प्लान 899 रुपए प्रति महीने वाला है। इसमें 30 MBPS स्पीड के साथ OTT बेनिफिट्स भी मिलेगा। वहीं, 1199 रुपए के प्लान में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इन प्लान में यूजर्स को और भी सुविधाएं मिलेगी। 

यह भी पढ़ें…

Adani Paytm Deal : क्या है अडानी-पेटीएम की डील, जिससे टेंशन में गूगलपे-फोनपे

31 मई से पहले आधार-पैन लिंक करना बेहद जरूरी, वरना भुगतना पड़ेगा खामियाजा

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच