Snapdragon ने शुरू किया Innovation का महाकुंभ, 21 जुलाई से बदलेगा स्मार्ट डिवाइसेज का एक्सपीरिएंस

Published : Jul 11, 2025, 06:51 PM IST
Snapdragon XR Day 2025

सार

'Snapdragon for India' इनिशिएटिव के तहत Qualcomm भारत में टेक्नोलॉजी इनोवेशन की नई लहर शुरू कर रहा है। इसकी शुरुआत 21 जुलाई 2025 को XR Day से होगी, जहां AR, VR और MR टेक्नोलॉजी के रियल-लाइफ यूसेज और फ्यूचर पॉसिबिलिटीज दिखाई जाएंगी। 

Snapdragon XR Day 2025 : भारत अब इमर्सिव टेक्नोलॉजी की अगली लहर के लिए तैयार है। क्वालकॉम (Qualcomm) ने 'Snapdragon for India' नाम से अपने खास इनोवेशन ड्राइव का ऐलान कर दिया है, जो 21 जुलाई 2025 से 'XR Day' से शुरू होगा। ये एक महीने तक चलने वाला इवेंट होगा, जिसमें XR यानी Augmented Reality (AR), Virtual Reality (VR) और Mixed Reality (MR) जैसी कटिंग एज (Cutting Edge) टेक्नोलॉजीज को भारतीय यूजर्स के लिए लाइव डेमो, इनोवेशन और नए इस्तेमाल के तरीकों के साथ पेश किया जाएगा। यह सिर्फ एक टेक इवेंट नहीं, बल्कि भारत में इमर्सिव एक्सपीरियंस की एक नई शुरुआत मानी जा रही है।

XR Day क्या है और क्यों खास है?

XR Day 2025, क्वालकॉम की उन सभी टेक्नोलॉजीज को बताएगा, जो स्मार्ट ग्लासेस, मिक्स्ड रियलिटी (MR), वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) जैसे फ्यूचर प्लेटफॉर्म्स को पॉवर दे रही हैं। यह इवेंट नई दिल्ली में आयोजित होगा और क्वालकॉम की स्नैपड्रैगन चिपसेट्स की ताकत को सामने लाएगा, जो इमर्सिव एक्सपीरियंस और स्पैशियल कंप्यूटिंग को रियल बना रही है। XR Day पर क्वालकॉम डिवेलपर्स, OEMs और टेक पार्टनर्स के साथ मिलकर फ्यूचर की झलक पेश करेगा।

इन इंडस्ट्रीज़ पर पड़ेगा सीधा असर

एंटरटेनमेंट- गेमिंग और स्ट्रीमिंग का नया लेवल

हेल्थ और फिटनेस- AR-बेस्ड फिटनेस कोचिंग

एजुकेशन- वर्चुअल क्लासरूम और 3D लर्निंग

डेवलपर्स और स्टार्टअप्स- नए कोलैबोरेशन्स और प्रोटोटाइप्स

Snapdragon Auto Day: 30 जुलाई को अगला धमाका

21 जुलाई के बाद क्वालकॉम की स्नैपड्रैगन ऑटो डे (Snapdragon Auto Day) भी होगी, जहां कंपनी दिखाएगी कि कैसे वो स्मार्ट, सेफ और कनेक्टेड मोबिलिटी को भारत में नया चेहरा दे रही है। इस इवेंट में ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी, EV इंटेलिजेंस, इन-कार AI और सेफ्टी फीचर्स पर फोकस किया जाएगा।

Snapdragon का ये इनिशिएटिव भारत के लिए क्यों है खास?

क्वालकॉम का फोकस अब सिर्फ 'भारत के लिए' नहीं, बल्कि 'भारत में, भारत द्वारा और भारत से पूरी दुनिया के लिए' टेक्नोलॉजी बनाने पर है। मोबाइल, वियरेबल्स और ऑटो सेक्टर के बाद अब कंपनी XR में भारत को ग्लोबल लीडर बनाना चाहती है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?
WhatsApp यूजर्स सावधान: ये 3 गलतियां आपको पहुंचा सकती हैं जेल!